सही करियर के चुनाव के लिए उत्तराखंड सेवायोजन विभाग की पहल, बच्चों को स्किल डेवलपमेंट भी दी जाएगी जानकारी

देहरादून : 12वीं के बाद क्या? यह सवाल हर छात्र के लिए बड़ी उलझन साबित होता है। इसी उलझन को सुलझाने की पहल की है सेवायोजन विभाग ने एक टीम गठित कर कर की है, जो स्कूलों में जाकर काउंसिलिंग के जरिये बच्चों को सही करियर चुनने में मदद करेगी। अक्सर बच्चे सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण सही करियर का चुनाव नहीं कर पाते। ज्यादातर छात्र और उनके अभिभावक 10वीं के बाद विषयों के चयन को लेकर भी असमंजस में रहते हैं। वहीं, 12वीं के बाद करियर के चुनाव को लेकर भी छात्र दुविधा का सामना करते हैं। मार्गदर्शन के अभाव और अभिभावकों के दबाव में कई छात्र अपनी काबलियत और रुचि के विपरीत करियर का चुनाव कर लेते हैं, जिससे उन्हें आगे असफलता का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग ने छात्रों की करियर काउंसलिंग का फैसला किया है।

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि जुलाई से स्कूलों में निशुल्क करियर काउंसलिंग शुरू की जा जाएगी। पहले यह प्रक्रिया सरकारी स्कूल में शुरू की जाएगी। इसके बाद प्राइवेट स्कूलों में यह सुविधा दी जाएगी। यह होगा काउंसिलिंग में खास क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग की टीम अलग-अलग दिन स्कूलों में जाकर आधे से एक घंटे तक बच्चों से स्किल डेवलपमेंट (skill development) के बारे में बातचीत करेगी। बच्चों के रुचि जानने के बाद उन्हें करियर और उससे संबंधित पढ़ाई व कोर्स की जानकारी दी जाएगी। भविष्य में इन बच्चों को ट्रेनिंग भी दी जायेगी। टीम में क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह, नीतू सिंह, आरपी तिवारी, यूसी डोभाल, अब्बल सिंह, रोहित प्रर्त्याल आदि शामिल हैं जो कि अलग-अलग फिल्ड के विशेषज्ञ हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.