लुधियाना : आज के समय में पर्सनल ग्रुमिंग बहुत ही अहम मुद्दा बन चुका है। व्यक्ति की अपीयरेंस, बात करने का तरीका, हेयर स्टाइल व्यक्ति के विकास में अहम किरदार निभा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शहर में नए हेयर ब्यूटी, मेकअप इंस्टीट्यूट की शुरूआत की जा रही है – प्रसिद्ध ब्यूटी हेयर डिजाइनर अभय गिरधर ने कहा।
अभय ने बताया कि स्किल इंडिया मिशन (skill india mission) को प्रमोट करने के लिए उन्होंने ये इंस्टीट्यूट शुरू करने को सोचा है। इसमें स्टूडेंट्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक बहुत ही कम ट्यूशन फीस के साथ सिखाई जाएगी। यही नहीं जो स्टूडेंट्स बहुत ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं वो भी पंजाबी या हिंदी भाषा में इसे सीख सकेंगे। अभय ने बताया कि ये इंस्टीट्यूट वो सिर्फ शहर में नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी खोलेंगे। उनका मुख्य मकसद क्वालिटी ट्रेनिंग (quality training)देना है।
इंस्टीट्यूट की फ्रैंचाइजी उसे ही दी जाएगी जो क्वालिटी पर पूरा ध्यान देगा और स्टूडेंट्स को अच्छी शिक्षा देगा। दुनिया भर में इंटरनेशनल ट्रेनिंग देने वाले अभय बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं। इस इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग करने के बाद स्टूडेंट्स देश ही नहीं विदेश में भी इस प्रोफेशन को आगे बढ़ा सकेंगे। स्टूडेंट्स की जरूरत के अनुसार भी कई तरह के कोर्सेस उपलब्ध हैं। इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के कोर्स अपने शहर में आसानी से अपनी ही भाषा में कर सकेंगे स्टूडेंट्स |
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.