हरियाणा राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण तकनीकी कर्मचारी कल्याण संघ ( ITI Employees ) बैठे क्रमिक अनशन पर

करनाल : हरियाणा राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण तकनीकी कर्मचारी कल्याण संघ और सर्व अनुबंध अनुदेशक संघ के प्रदेशभर से आए पदाधिकारी ज्वाॅइंट एक्शन कमेटी के आह्वान को क्रमिक भूख हड़ताल में शामिल हुए।

16 सूत्रीय वित्तीय और गैर वित्तीय मांगों को लेकर जाट धर्मशाला में आयोजित हड़ताल का नेतृत्व प्रदेशाध्यक्ष प्रवीन देसवाल परमजीत धारीवाल ने किया। भूख हड़ताल से पूर्व अनुदेशकों ने सेक्टर-12 स्थित जाट धर्मशाला में विशाल रैली आयोजित की। बाद में सरकार विरोधी नारे लगाए और प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे, जहां एसडीएम योगेश कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। लघु सचिवालय के सामने केंद्रीय कार्यकारिणी के 21 सदस्य कर्मिक अनशन पर बैठ गए।

हरियाणा राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण तकनीकी कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष ज्वाॅइंट एक्शन कमेटी के प्रदेश संयोजक प्रवीन देसवाल ने कहा कि वर्तमान अनुदेशक आंदोलन प्रदेश सरकार के अनुदेशकों की जायज मांगों के प्रति उदासीन रवैये की उपज है। उन्होंने कहा कि 11 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों की हड़ताल को हमारा पूर्ण समर्थन रहेगा। संघ के प्रदेश महासचिव विनोद शेखावत ने कहा कि अनुदेशकों की ज्यादातर मांगें गैर-वित्तीय हैं, जिनको पूरा करने से राज्य सरकार के खजाने पर कोई वित्तीय बोझ नहीं पड़ता। ज्वाॅइंट एक्शन कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंधु का कहना है कि आईटीआई (ITI) अनुदेशकों की सभी मांगें जायज हैं।

क्रमिक अनशन में हरियाणा राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण तकनीकी कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीन देसवाल, प्रदेश महासचिव विनोद शेखावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार धीमान, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, ऑडिटर शीशपाल, कैशियर देव किशन, संगठन सचिव मुकेश नेहरा, रमेश कुमार, सुरेश कुमार, प्रमोद यादव, एसकेएस प्रदेश सचिव शमशेर मलिक, अमित ढिल्लो, सुनील दत्त, राम बिलास शर्मा, रामदास, संजय मुण्डे, मोहन सुथार, प्रदीप कुमार, रिषीपाल, सुरेंद्र पूनिया आदि शामिल रहे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.