बोकारो के कौशल प्रशिक्षित युवाओं को कंपनियां देने आएंगी रोजगार

बोकारो : सिटी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें अपना कोर्स समाप्त करने के बाद नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि कंपनियां खुद उन्हें रिक्रूट करने के लिए रही हैं। जरूरत है बस छात्रों को उन कंपनियों के सामने खुद को काबिल साबित करने की। कॉलेज के प्लेसमेंट को-ऑर्डिनेटर ठाकुर अशोकानंद सिंह की मानें तो कंपनियों की तरफ से ऑफर आना शुरू हो गया है। फिलहाल हैदराबाद की कंपनी एमजीबी मोटर एंड ऑटो एजेंसी ने अलग-अलग पोस्ट के लिए छात्रों के प्लेस्मेंट की बात कंफर्म कर दी है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो सितंबर तक 10-12 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए कॉलेज आएंगी। सिंह की मानें तो इस प्लेसमेंट में कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ शहर के अन्य बच्चे भी हिस्सा ले सकते हैं।

बियाडा की कंपनियों में स्किल डेवलपमेंट

इंडस्ट्रियल शहर में कॉलेज होने का लाभ यहां के बच्चों को भी मिल रहा है। हर साल कॉलेज से सैकड़ों बच्चों को स्किल डेवलपमेंट के लिए बियाडा स्थित अलग-अलग कंपनियों में भेजा जाता है। यहां बच्चों को चार महीने का स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें मैनेजमेंट के गुर से लेकर कंप्यूटर और अंग्रेजी फ्लुएंसी आदि की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके लिए उन्हें कोई फीस नहीं देनी होती है।

बेहतरी का हरसंभव प्रयास करूंगा

कंपनियोंसे बातचीत का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है। बीच में किसी कारणवश कम्युनिकेशन गैप गया था जिसे अब दुरुस्त कर लिया गया था। दो साल मेरी नौकरी बची है इसमें छात्रों के बेहतर करने के लिए हरसंभव प्रयास करुंगा।” डॉ.ठाकुर अशोकानंद सिंह, प्लेसमेंट को-ऑर्डिनेटर, सिटी कॉलेज

100 कंपनियों के साथ था कॉलेज का करार

अशोकानंद बताते हैं कि ऐसी बात नहीं है कि सिटी कॉलेज में प्लेसमेंट की प्रक्रिया पहली बार शुरू होने जा रही है। इससे पहले भी सैकड़ों की संख्या में कंपनियों का करार कॉलेज के साथ था। इसमें जेन पैक, हिंदूजा ब्रदर्स, कोचर इंफोटेक, आईसीआई क्रोडेंशियल, बजाज कैपिटल, बजाज एलियांज जैसी बड़ी-बडी कंपनियों के नाम शामिल हैं। ये कंपनियां 2013 तक लगातार बच्चों को रिक्रूट करते रही हैं। अशोकानंद बताते हैं कि ये कंपनियां यहां के बच्चों को सॉफ्टवेयर, फाइनेंस और बीपीओ आदि में रिक्रूट करती थीं। इनकी सैलरी शुरुआत में 10,000-27000 के बीच होती है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.