अब स्किल डेवलपमेंट में युवाओं को मिलेगा उद्यानिकी का प्रशिक्षण

कबीरधाम (छत्तीसगढ़) : अब जिले के युवा उद्यानिकी की जानकारी व उद्यानिकी के काम काज को अब कौशल विकास उन्नयन का प्रशिक्षण के माध्यम से सिखेंगे। इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन जिले के तीन अलग अलग केन्द्रों में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत घरों व संस्थाओं को सुसज्जित करने के लिए न केवल हम अपने आसपास उपलब्ध अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग कर सकते हैं। बल्की स्वच्छ भारत अभियान के लिए अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं।उद्यानिकी की मदद से इसके द्वारा हम अपने विद्यार्थियों का कौशल उन्नयन भी कर सकते हैं।

कलक्टर धनंजय देवांगन के निर्देश पर सहायक संचालक उद्यान द्वारा स्वामी करपात्री जी विद्यालय के छात्रों व आदर्श कन्या शाला के छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर सहायक संचालक उद्यान आरएन पाण्डे, जिला शिक्षा अधिकारी एसके पाण्डेय उपस्थित थे। कलक्टर धनंजय देवांगन ने उपस्थित छात्र, छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से वे न केवल अपने कौशल का उन्नयन कर सकते हैं बल्कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत अपने जिले के निवासियों को उत्तम संदेश दे सकते हैं और साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनुपम सहयोग देकर प्रदेश और राष्ट्र के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं।

बताया पौधा तैयार करना

उद्यान अधीक्षक विजय निकोसे, आरबीएस तोमर, भुवनेश्वर बरेठ, गजपति साहू विनय अन्य प्रशिक्षकों द्वारा युवाओं को गमले में पौधे लगाना, पौधे लगाने के लिए मिट्टी तैयार करना। पौधों की कटाई, छंटाई, कलम लगानाए गुटी बांधना जैसे कई विधि की जानकारी दी गई। साथ ही शोभायमान पौधों की जानकारी देना व उनकी देखभाल करने की क्रियाओं से अवगत कराया गया। इसके लिए प्लास्टिक के अनुपयोगी बोतलों का सुन्दर उपयोग किया गया। वहीं सहायक संचालक उद्यान आरएन पाण्डे ने बताया कि प्रशिक्षण स्वामी करपात्रीजी स्कूल के 600 छात्र, छात्राओं उद्यान रोपणी खुंटू, लालपुर बोड़ला में 50 के समूह में चार चरणों में प्रशिक्षण दिया गया।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.