मोगा (पंजाब) : आईएसएफ कालेज आफ फार्मेसी मोगा में इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन स्टूडेंट फोरम आईएसएफ कालेज आफ फार्मेसी मोगा द्वारा स्किल इंडिया, इमर्जिंग होराइजेन्स फार फार्मा प्रोफेशनल विषय पर चल रही दो दिवसीय आठवीं नेशनल आईपीए स्टूडेंट कांग्रेस सम्पन्न हो गया।
इस दौरान देश भर से आए वैज्ञानिकों द्वारा फार्मेसी के क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए। समापन समारोह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बठिंडा के प्रो. पी रामा राव मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए। जबकि सागर यूनिवर्सिटी सागर के प्रो. एसपी व्यास गेस्ट आफ आनर के तौर पर उपस्थित हुए।
इसके अलावा पंजाब यूनिवर्सिटी के पूर्व डीन प्रो. वीके कपूर, डीएसटी-ई के वैज्ञानिक डाॅ. उमेश शर्मा पवन कुमार, एमडीयू रोहतक से डाॅ. संजू नंदा, बीबीडीएनआईआईटी लखनऊ से प्रो. शैलेन्द्र सराफ, डाॅ. केसी गुप्ता, डाॅ. आरके शर्मा, नाइपर से प्रो. सरनजीत सिंह, प्रो. मिलिंद पारले, वीर विक्रम शर्मा, रायपुर से प्रो. शैलन्द्र सराफ, कुमाऊं विश्वविद्यालय से डाॅ. कुमुद उपाध्याय एमआरएसपीटीयू के डीन फार्मेसी डाॅ. आशीष बालदी आदि उपस्थित हुए।
कालेज के प्रिंसिपल प्रो. राजेश केएस ने बताया कि कांग्रेस पहले दिन के देर सायं को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंजाबी युनिवर्सिटी पटियाला के छात्रों ने नशे के दुष्प्रभावों पर आधारित स्किट पेश की। इसके अलावा आईएसएफ कालेज के छात्रों ने फैशन शो दौरान रैंप पर जलवे बिखेरे। इसके अलावा छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गिद्दे पर खूब तालियां बजी।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.