गुमला (झारखंड) : राज्य के 20 लाख युवाओं का स्किल डवलपमेंट कर उन्हें रोजगार के काबिल बनाने की सरकारी योजना को साकार करने की प्रथम कड़ी में गुमला जिले में मार्च तक 1300 से अधिक युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर उन्हें हुनरमंद होने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण एनजीओ के माध्यम से दिया जाएगा।
ट्रेनिंग देने के लिए गुमला में मेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोला जाएगा, जिसमें एक हजार युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षणोपरांत प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उस प्रमाण पत्र की मान्यता देश एवं वैश्विक स्तर पर होगी। इसके लिए राज्य सरकार ने जिले में 15000 से 25000 वर्गफीट भूमि को चिन्हित करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है। युवाओं काे प्रशिक्षण आवासीय एवं गैर आवासीय दिया जाएगा। प्रशिक्षित युवाओं को नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिला स्तर पर कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के सक्षम युवाओं को हुनर सरकारी पोर्टल पर आवेदन देना होगा। उन्होंने बताया कि मेगा स्किल डवलपमेंट सेंटर में वैश्विक मानदंड के अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर एवं उपकरण होंगे। ट्रेनर भी प्रोफेशनल रूप से दक्ष होंगे। परिवहन विभाग द्वारा एक मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा। इस ट्रेनिंग सेंटर में छोटे वाहनों के साथ-साथ भारी और व्यवसायिक वाहनों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.