सेंटर ऑफ एक्सीलेंस-इंटरनेट ऑफ थिंग्स गुरुग्राम के लिए संचालन समिति गठित

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस-इंटरनेट ऑफ थिंग्स, एचएसएमडीसी, गुरुग्राम के लिए एक संचालन समिति गठित की है, ताकि प्रदेश में इस परियोजना का सफल क्रियान्वयन एवं संचालन सुनिश्चित किया जा सके। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग के प्रशासनिक सचिव इस संचालन समिति के अध्यक्ष होंगे।

हारट्रोन और हरियाणा नॉलेज कार्पोरेशन लिमिटेड, पंचकूला के प्रबंध निदेशक, केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के दो प्रतिनिधि, ईआरएनईटी का एक प्रतिनिधि, नेसकॉम के तीन प्रतिनिधि, प्रतिष्ठित संस्थान या कौशल विश्वविद्यालय जैसे शिक्षण संस्थानों से दो प्रतिनिधि, संबंद्ध उद्योगों से तीन प्रतिनिधि, यूनाइटेड नेशंस टेक्नोलॉजी इनोवेशन लैब का एक प्रतिनिधि और नेसकॉम सेंटर ऑफ एक्सलेंस-इंटरनेट ऑफ थिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इस समिति के सदस्य होंगे, जबकि हारट्रोन बहु-कौशल विकास केन्द्र के प्रभारी इस के सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.