बोकारो में रोजगार मेला की तैयारी शुरू

बोकारो : सरकारी स्तर पर युवाओं को नियोजन दिलाने की दिशा में काम किया जा रहा है। इसके तहत बोकारो में नवंबर में रोजगार मेला लगाया जाएगा। इसको लेकर विभिन्न कंपनियों से बातचीत चल रही है। इस दिशा में अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो काम कर रहा है। नियोजन पदाधिकारी मो. इमरान फारूखी की देखरेख में रोजगार मेला लगाया जाएगा। इसके लिए स्थल का भी चयन किया जा रहा है।

अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो का यह प्रयास है कि मेला में बेरोजगार युवाओं को ऑन स्पाट नियोजन मिले। इस माह ही आयोजन होना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया। अब इसे नवंबर माह में लगाने की योजना है। रोजगार मेला में झारखंड सहित विभिन्न राज्यों की निजी एवं सरकारी कंपनियां भाग लेंगी। इसमें कई युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

आइटीआइ कुसुमकियारी में प्रशिक्षण 30 से : सरकारी स्तर पर युवाओं के कौशल विकास की दिशा में सकारात्मक काम किया जा रहा है। इसके तहत चंदनकियारी प्रखंड के कुसुमकियारी गांव में आइटीआइ संस्थान खोला गया है। यहां इलेक्ट्रिशियन सहित अन्य ट्रेड में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें दाखिला के लिए 31 अगस्त तक आवेदन देना था। इसके लिए करीब 400 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है। इसके बाद उनका चयन किया जाएगा। 30 सितंबर से यहां प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। इससे तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव आएगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.