जामताड़ा : जामताड़ा के कटंकी मौजा में मेगा स्किल सेंटर खुलेगा। इसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। सरकार ने इस संबंध में जामताड़ा जिला प्रशासन को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।
सरकार के आदेश पर जामताड़ा जिला प्रशासन ने जामताड़ा के कटंकी मौजा में भूमि उपलब्ध कराया है। यहां जिला के शिक्षित युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जामताड़ा जिले में मेगा स्किल सेंटर भवन निर्माण के लिए उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा जमीन की मांग की गई थी। जिला राजस्व विभाग द्वारा कटंकी मौजा में 0.35 एकड़ भूमि उपलब्ध कराया गया है। उपलब्ध कराया गया जमीन पुरातन पतित किस्म की है। जमीन के उपलब्ध होते हीं मेगा स्किल सेंटर भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
आने वाले समय में जामताड़ा जिले के छात्र-छात्राओं को मेगा स्किल सेंटर का लाभ मिलना आरंभ हो जाएगा। मेगा स्किल सेंटर में इंटर पास युवक युवतियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इंटर पास छात्र-छात्राएं स्नातक के बाद आगे की पढ़ाई किसी कारणवश छाेड़ देते है।
मैन्यूफैक्चरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स-टेलिकॉम-आइटी से जुड़े उद्योग के लिए खुलेगा सेंटर
उच्चऔर तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से यह केंद्र, राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों के हुनर को विकसित करने के लिए स्थापित किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए जिला से जमीन मांगी थी। सरकार को भूमि उपलब्ध करा दिया गया है। इन केंद्रों पर राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन की तरफ से मान्यता प्राप्त पाठयक्रमों का संचालन होगा। जिसमें मैन्यूफैक्चरिंग, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रोनिक्स-टेलिकॉम-आइटी और आइटी से जुड़े उद्योग, टेक्सटाइल डिजाइनिंग समेत बैंकिंग और वित्तीय सेक्टर के लिए केंद्र खोले जाएंगे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.