रोजागर मेले में हुआ 829 का पंजीयन, 575 का प्रशिक्षण एवं 157 का नौकरी हेतु चयन

आगर (मध्य प्रदेश) : पुरानी कृषि उपज मंडी आगर में आयोजित रोजगार मेले में आदिम जाति कल्याण विभाग से संलग्न सीपेड भोपाल एवं एटीआईटीसी पीथमपुर द्वारा 400 बेरोजगारो का पंजीयन कर 400 का ही चयन किया गया। उक्त अभ्यार्थियों को म.प्र. रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद् (मेपसेड) के द्वारा नि:शुल्क आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण उपरान्त प्लेसमेन्ट कराया जाएगा। इसके लिये राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सौजन्य से आमंत्रित कम्पनियां एस.आई.एस.ए. सिक्यूरिटी नीमच मैजिक ग्रो बायोफर्टिलाईजर्स इन्दौर, रेडक्राफ्ट इन्दौर, जे.के. बायो एग्रो टेग भोपाल द्वारा 157 लोगों का चयन किया गया।

जिनके द्वारा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किये जाएगें। साथ ही जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अन्तर्गत विभागों से आर्थिक स्व-रोजागर योजना अन्तर्गत 97 प्रकरणों का पंजीयन किया गया एवं बैंक ऑफ इण्डिया की आर. सेटी संस्था द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु 175 का युवकों का पंजीयन किया गया। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बेरोजगार युवाओं ने रोजगार मेंले में काफी उत्साहपूर्वक भाग लेकर विभिन्न कम्पनियों के स्टाल पर जाकर कम्पनियों के परफार्मेंस के बारे में तथ्यात्मक जानकारी जुटाई एवं अपनी मनपसन्द कम्पनियों में चयन हेतु पंजीयन ऑनलाईन प्रस्तुत किया। मेले में विशेष रूप से शासकीय महाविद्यालय आगर के विवेकानन्द केरियर काउंसलिंग के दल प्रो. रेखा गुप्ता एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री संजीव पाटिल  के मार्गदर्शन में युवाओं को समुचित मार्गदर्शन प्रदान किया।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.