छतरपुर : नेहरु युवा केंद्र छतरपुर के तत्वावधान में राजनगर विकासखंड के गंज गांव में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत महिलाओं को कौशल के हुनर सिखाने के लिए चार माह की अवधि का महिला सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ जिला युवा समन्वयक अरविंद यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर गंज रेस्ट हाउस परिसर में हरियाली अभियान के तहत युवा व महिला मंडल के पदाधिकारियों, सिलाई सेंटर की महिलाओं और स्थानीय युवाओं ने मिलकर पौधारोपण किया। इस अवसर पर स्वच्छता पखवाडा के तहत स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। मुख्य अतिथि गोविंद सिंह ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनने के लिए अपने कौशल निखारने की आवश्यकता है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.