कश्मीरी युवाओं को रोजगार देने के लिए 2011 में शुरू किया गया उड़ान फ्लैगशिप कार्यक्रम अपने मकसद को हासिल करने में विफल रहा है | हिंदुस्तान टाइम्स की एक विशेष रिपोर्ट के मुताबिक इसके जरिए 22,237 में से 9,780 युवाओं को ही रोजगार हासिल हो पाया | हालांकि इस कार्यक्रम की नोडल एजेंसी नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के पास यह आंकड़ा नहीं है कि इनमें से अभी भी कितने युवा काम कर रहे हैं | बताया जाता है कि कार्यक्रम पर अभी तक 246 करोड़ रुपये खर्च किए जाने के बावजूद यह संख्या तय किए गए लक्ष्य का करीब 10 फीसदी ही है | इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की विफलता की वजह भ्रष्टाचार बताया गया है | उड़ान कार्यक्रम की अवधि इस साल तक की ही है |
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.