जिले में खुलेंगे 3 प्रशिक्षण सेंटर, 2367 बेरोजगारों को बनाया जाएगा हुनरमंद

गुरदासपुर : स्किल डेवलपमेंट केंद्रों की स्थापना संबंधी डीसी प्रदीप सभ्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। पंचायत भवन में आयोजित बैठक में ट्रेनिंग पार्टनरों ने हिस्सा लिया।

डीसी ने बताया कि सरकार ने बेरोजगारों को हुनरमंद बनाने के लिए राज्य स्तर पर पंजाब स्किल डेवलपमेंट मिशन की स्थापना की है। इसके तहत तहसील स्तर पर लोगों को विभिन्न स्कीमों के तहत चुने गए सिखलाई पार्टनरों की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके तहत जिले में 2367 लोगों को तहसील स्तर पर नेशनल अर्बन लिवलिहुड मिशन एंड बिल्डिंग अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर और दीन उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना समेत विभिन्न स्कीमों के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी।

इसमें हरेक ब्लाक में दो दो हाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रूरल डेवलपमेंट सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। डीसी ने बताया कि पंजाब स्किल डेवेलपमेंट मिशन की ओर से फएजुकेट प्राइवेट लिमिटेड और टीमलीस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड को बटाला गुरदासपुर और डेरा बाबा नानक में सिखलाई केंद्र स्थापित करने के लिए नेशनल नेशनल अर्बन लिवलिहुड मिशन और बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर के तहत वर्क आर्डर जारी कर दिए गए हैं। डीसी ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से नौजवानों को हस्त सिखलाई के लिए निजी कंपनी के साथ समझौता किया गया है, जोकि नौजवानों को चह महीने तक विभिन्न कोर्स कराएगी और कोर्स पास करने के लिए नौजवानों को नौकरी भी कंपनी की ओर से लगवाई जाएगी। कोर्स का सारा खर्च और प्रशिक्षण निुल्क होगा।

इसमें ब्यूटी थैरेपिस्ट, फूड एंड बीवरेज सर्विसेज, सेल्स एसोसिएट और वेयर हाउस पैकर इन्वेंट्री क्लर्क के कोर्स कराए जाएंगे। बैठक में एडीसी विकास कृपाल सिंह खोखर, एसडीएम डा. सईद सहिरीश असगर मौजूद थे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.