लुधियाना : इंडस्ट्री के पास ढेरों नौकरियां हैं लेकिन कुशल लोग न मिलने के चलते इंडस्ट्री को भारी नुक्सान सहना पड़ रहा है। पंजाब में बेरोजगारी समाप्त करने के लिए बेहतर कोर्स करवाने का सरकार प्रयास कर रही है। लेकिन मिसमैच होने के चलते दोनों की पूर्ती नहीं हो पा रही। इस समस्या पर मंथन और आपसी तालमेल से इंडस्ट्री को कुशल लोग मुहैया करवाने और बेरोजगारों को रोजगार देने के मकसद से जिला प्रशासन और इंडस्ट्री ने स्किल डेवलपमेंट पर एक ज्वाइंट मंथन बचत भवन में किया।
बैठक की अध्यक्षता डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल ने की। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों सहित औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान गुरमीत सिंह कुलार, विनोद थापर, मनजीत सिंह मठारू, विपिन विनायक, सुभाष सैनी, एसएस बेदी, दविंदर कपूर, मृदुला जैन, भूषण अभी, दर्शन डावर, वरुण मित्तल, हरीश दुआ, अजीत लाकड़ा सहित प्रमुख उद्योगपति शामिल हुए।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर हुई चर्चा
इस दौरान विनोद थापर ने स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाकर इंडस्ट्री के गैप को खत्म करने, लेबर लॉ में बदलाव करने की मांग की। दर्शन डावर ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को इंडस्ट्री के साथ गठजोड़ कर आत्मनिर्भर बनाने पर काम किया जा सकता है। सरकार को चाइल्ड लेबर किस उम्र से ट्रेनिंग पर रखी जा सकती है, इसे स्पष्ट करना चाहिये। अजीत लाकड़ा ने ग्रामीण महिलाओं के लिए होस्टल एवं ट्रांसपोर्टेशन सुविधा दिए जाने की मांग की।
सेंटर खोलने की बजाए दें ट्रेनिंग कांसेप्ट
मृदुला जैन ने नए सेंटर खोलने की बजाए इंडस्ट्री में ही ट्रेनिंग कांसेप्ट देने की मांग की। इसके लिए इंडस्ट्री द्वारा पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। हरीश दुआ ने कहा कि हमें हजारों स्किल्ड लोग चाहिए। सरकार इंडस्ट्री के साथ तालमेल कर बेहतर ट्रेनिंग दे। गुरमीत कुलार ने ट्रेनिंग सेंटर को इंडस्ट्री के साथ जोड़े जाने की मांग की।
स्किल डेवलपमेंट को इंडस्ट्री संग बनेगी कमेटी
डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट के लिए सरकार सजग है। इंडस्ट्री को कुशल लोग और बेरोजगारों को अच्छी जॉब के लिए मिलकर काम किया जाएगा। हमने सारी इंडस्ट्री को एक फॉर्म भरने को दिया है। इसमें उनके फील्ड में कैसे लोगों की जरूरत है, इसका डाटा बनाकर ऐसे कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसके लिये बाकायदा इंडस्ट्री के पांच लोगों को लेकर एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इसके लिए इंडस्ट्री एक साल का एडवांस प्लान भी दे सकती है। 21 से 31 अगस्त तक पंजाब भर में जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने उद्योगपतियों को इसमें शामिल होकर काबिल युवाओं को रोजगार देने की अपील की।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.