आरसेटी आयोजित जागरूकता शिविर में छात्र-छात्राओं को दी उद्योगों एवं रोजगारोन्मुखी कार्यो के लिए जारी प्रशिक्षण व वित्तीय योजनाओं की जानकारी

मधेपुरा (बिहार) : स्थानीय चंन्द्रतारा सभागार में वित्तीय साक्षरता को ले आयोजित जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक सीपी श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में वित्तीय साक्षरता अनिवार्य जरूरत बन चुकी है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय साक्षरता जरूरी है। जहां कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की कोई जानकारी नहीं पहुंच पाती है।

शिविर में उपस्थित छात्र, छात्राओं और अन्य नागरिकों को वित्तीय परामर्शी संतोष कुमार झा द्वारा केन्द्र सरकार की सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, कृषि ऋण एवं किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, शिक्षा ऋण की जानकारी के साथ साथ बैंकों में खोले जाने वाले मियादी जमा, बचत खाता आदि की पूर्ण जानकारी दी गई।

यहां आरसेटी के निदेशक राकेश कुमार महाजन ने ग्रामीण बेरोजगारों को कौशल विकास की आवश्यक्ता की जानकारी के साथ साथ दिये जा रहे विभिन्न उद्योगों एवं रोजगारोन्मुखी कार्यो के लिए जारी प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई। जिला उद्योग केन्द्र के प्रबंधक मुकेश कुमार ने उद्योग केन्द्र की योजनाओं और मिलने वाली अनुदानों की जानकारी दी।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.