सीएसआइआर-एकीकृत कौशल पहल के तहत कौशल विकास कार्यक्रम शुरू करेगा केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआइ)
लखनऊ : सीएसआइआर-एकीकृत कौशल पहल के तहत केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआइ) कौशल विकास कार्यक्रम शुरू कर रहा है। इसके अंतर्गत जैव विज्ञान व रसायन विज्ञान के क्षेत्र में कौशल विकास हेतु कई सर्टिफिकेट कोर्सेज शुरू किए जा रहे हैं। साइंस ग्रेजुएट व परास्नातक छात्रों के लिए इन कोर्सेस से रोजगार के नए अवसर सृजित हो सकेंगे।
जो सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जा रहे हैं उनमें एडवांस स्पेक्ट्रोस्कोपिक (एनएमआर, मास, यूवी/आईआर) टेक्नीक्स, माइक्रोस्कोपी (इलेक्ट्रोन, कोनफोकल एवं इंट्रावाइटल माइक्रोस्कोपी) तथा फ्लो साइट्रोमीट्री, रेगुलेटरी सेफ्टी स्टडीज एंड एनिमल एक्सपेरीमेंटेशन व कंप्युटेशनल एप्रोचेज टू ड्रग डिजाइन एंड डेवलपमेंट शामिल हैं। कोर्स 21 अगस्त से शुरू होंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तीन जुलाई है। सीडीआरआइ के अनुसार आठ से 26 सप्ताह की अवधि के ये कोर्स फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री एवं अन्य आर एंड डी संस्थानों में कुशल मानव संसाधन की आपूर्ति के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुये बनाए गए हैं। इसमें विज्ञान संकाय के छात्र एवं इंडस्ट्री के कर्मचारी अपने कौशल विकास के लिए भाग ले सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन एवं विस्तृत जानकारी संस्थान की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.
Let's spread the information further and build an informed community! Share this article with your network...
फरीदाबाद : वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कम्यूनिटी कॉलेज ऑफ स्किल डेवलेपमेंट के अंतर्गत 26 नए पाठ्यक्रम भी शामिल किए गए हैं। चालू शैक्षणिक सत्र 2018-19 में 15 दिन से लेकर पांच वर्ष की अवधि के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और वोकेशनल कोर्स की सुविधा शुरू करने की…
लखनऊ : राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) में 25 अक्टूबर से कौशल विकास कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए हर्बल इंडस्ट्री के लिए क्वॉलिटी एनालिस्ट तैयार किए जाएंगे। इस कोर्स को करने के बाद जॉब की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी। एनबीआरआई के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. शरद श्रीवास्तव…
नई दिल्ली : केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि पूर्व में नीति निर्धारकों ने देश में शिक्षा को कौशल से नहीं जोड़ा। इस वजह से देश में दक्ष श्रमशक्ति का काफी अभाव है। चीन, जापान सहित अन्य देशों में शिक्षा के…