कौशल विकास योजना में लाभार्थियों को दिया जाएगा 60 फीसद प्लेसमेंट : पासी

एटा (उत्तर प्रदेश) : आवास एवं शहरी नियोजन तथा व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री सुरेश पासी ने कहा है कि कौशल विकास योजना में 60 फीसद प्लेसमेंट लाभार्थियों को दिया जाएगा। यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लखनऊ से इसकी शुरूआत भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष दो लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा।

यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह योजना शुरू की गई थी, लेकिन सपा के शासनकाल में इसे तवज्जो नहीं दी गई और योजना को महिमामंडित कर दिया गया, लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से कौशल विकास योजना लोगों के लिए मुफीद साबित हुई है। उन्होंने कहा कि इस व्यवसायिक योजना के तहत 54 ट्रेड हैं, इनके लिए अलग-अलग सहयोग राशि निर्धारित है। योजना के अंतर्गत रोजगार की दिशा में सार्थक पहल करते हुए विभाग 60 फीसद प्लेसमेंट दे रहा है और दो लाख युवाओं को वर्ष 2017-18 में रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि योजना में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। सभी केंद्रों पर बायोमैट्रिक मीटर हाजिरी के लिए लगाए गए हैं और यह तय कर दिया गया है कि प्रत्येक छात्र की ट्रे¨नग के दौरान 80 फीसद हाजिरी आवश्यक है, तब ही उसे प्लेसमेंट व सहायता राशि मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट से बचने वाले 40 फीसद जो बच्चे हैं वे योजना का लाभ लेने में रुचि नहीं दिखाते, इसलिए पीछे रह जाते हैं। कौशल विकास मंत्री ने यहां एक दिन पूर्व दौरे पर आए पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा दिए गए बयान कि योगी सरकार के मंत्री अपनी बात ऊपर तक नहीं पहुंचा पाते हैं, को गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि यह अपनी-अपनी सोच है। मुख्यमंत्री अपने अधीनस्थ मंत्रियों को बुलाकर खुद हालचाल पूछते हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.