1,040 पदों के साक्षात्कार के लिए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व जिला सेवायोजन कार्यालय कर रहा है रोजगार मेले का आयोजन

संतकबीर नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त पहल पर विकास भवन के बहुउद्देशीय हाल में 18 सितंबर 2017 यानी सोमवार को रोजगार मेला लगेगा। इस मेले में पांच अलग-अलग कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। जिला सेवायोजन कार्यालय के वेबसाइट में पंजीकृत बेरोजगार ही इस मेले में 1,040 पदों के लिए साक्षात्कार दे सकेंगे।

विनुथना फर्टिलाइजर में सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के 180 पदों के लिए 18 से 35 साल के हाईस्कूल पास बेरोजगार इंटरव्यू दे सकेंगे, इसमें पास होकर नौकरी पाने वाले को प्रतिमाह दस हजार रुपये मानदेय मिलेगा। इसके अलावा शिवशक्ति बायोटेक्नोलाजी में सेल्स एक्जिक्यूटिव के 60 पदों के लिए 20 से 32 वर्ष के इंटरमीडिएट पास बेरोजगार साक्षात्कार दे सकेंगे, इस पद के लिए नौकरी मिलने वाले को प्रतिमाह 6,500 रुपया मानदेय मिलेगा। जबकि एससीआइ सिक्योरिटीज में सिक्योरिटी गार्ड के 500 पद के लिए 22 से 45 साल के हाईस्कूल पास अभ्यर्थी ही इंटरव्यू दे सकेंगे, भूतपूर्व सैनिकों को वरीयता मिलेगी, इस पद पर नौकरी मिलने पर प्रतिमाह 8,500 रुपये मानदेय मिलेंगे। इसके इतर द पोंटी चड्ढ़ा फाउंडेशन में सिक्योरिटी गार्ड के 170 पद के लिए 18 से 35 साल के हाईस्कूल पास बेरोजगार साक्षात्कार दे सकेंगे, इस पद पर नौकरी मिलने पर प्रतिमाह 11,500 रुपये मानदेय मिलेगा। इसके अलावा एमबीटी कृषि माट प्राइवेट लिमिटेड में ब्लाक आफिसर के 123 पद के लिए 22 से 40 वर्ष के स्नातक करने वाले बेरोजगार ही इंटरव्यू दे सकेंगे, इस पद पर नौकरी मिलने पर प्रतिमाह 12,500 रुपया मानदेय मिलेगा। कौशल विकास मिशन के जिला प्रबंधक(एमआइएस) सुभाष चंद्र यदुवंशी ने यह जानकारी देते हुए कहाकि इस मेले में भाग लेने के लिए पंजीकृत बेरोजगारों को अपने साथ अपना बायोडाटा, आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र की छाया प्रतिलिपि, चार फोटो तथा सेवायोजन कार्यालय से हुए पंजीकरण से संबंधित पत्र लाना होगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.