लखनऊ : नए खुले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के लिए व्यावसायिक शिक्षा विभाग बंपर भर्ती करने जा रहा है। इस संबंध में सचिव भुवनेश कुमार ने प्रदेश के 20 जिलों में खोले गए 25 आईटीआई के लिए जरूरी पदों पर भर्ती करने का आदेश दिया है। इसमें प्रधानाचार्य व विभिन्न ट्रेडों के अनुदेशक समेत अलग-अलग संवर्ग के 1287 पदों पर भर्ती होगी।
सपा सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एंव कौशल विकास विभाग ने ‘मल्टी सेक्टोरियल डेवलपमेंट प्रोग्राम’ (एमएसडीपी) के तहत 20 जिलों के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में 25 नए आईटीआई खोलने की कार्यवाही शुरू की थी। इनके भवनों का निर्माण कार्य अब पूरा हो चुका है। विभाग ने नये सत्र से यहां युवकों को प्रशिक्षण देने का फैसला किया है।
नए आईटीआई में स्टाफ की जरूरत को पूरा करने के लिए विभाग ने विभिन्न संवर्ग के पदों को सृजित करने का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा था, जिसे स्वीकृति मिल गई है। इसके बाद अब इन पर भर्ती की तैयारी है। हालांकि इसमें चपरासी, स्वीपर और चौकीदार पद पर नियुक्ति आउटसोर्सिंग से होगी।
इन पदों पर होनी है भर्ती
प्रधानाचार्य, कार्यदेशक, विभिन्न ट्रेडों के अनुदेशक, भंडारी, भंडार परिचर, कार्यशाला परिचर, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, चौकीदार, सफाई कर्मी व चपरासी।
20 जिलों में होगी पोस्टिंग
रायबरेली, सुल्तानपुर, बाराबंकी, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, लखीमपुरखीरी, हरदोई, आजमगढ़, मिर्जापुर, संतकबीर नगर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, बदायूं, शामली, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्धनगर, मैनपुरी व हापुड़।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.