छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के लक्ष्मीबाई कॉलेज ने किए कौशल विकास कोर्स शुरू : डा. प्रत्यूष

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के लक्ष्मीबाई कॉलेज में नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशनल बोर्ड के केंद्र द्वारा आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम में कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. प्रत्यूष वत्सला ने कॉलेज द्वारा शुरू किए गए कौशल विकास कोर्सो की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं से कहा कि शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास की शिक्षा भी आवश्यक है। जिससे छात्राओं को आसानी से रोजगार मिल सके और वह आत्मनिर्भर बन सकें।

ज्ञात हो कि इस सत्र से कॉलेज विदेशी भाषा, एनआइआइटी के कंप्यूटर कोर्स, तकनीकी लेखन, कानूनी जागरूकता, योग, इंटरनेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिग स्टैंडर्ड, इंडियन अकाउंटिंग स्टैंडर्ड, व्यक्तित्व विकास सहित कई तरह के सर्टिफिकेट कोर्स चला रहा है। जिसे छात्राएं रेगुलर कोर्स के साथ कर सकती हैं। विभिन्न कोर्सो के लिए अलग-अलग फीस है। कॉलेज दिल्ली स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के सहयोग से वूमेन एंड लीगल लिट्रेसी कोर्स भी संचालित करने जा रहा है। विभिन्न कोर्स छह माह से एक साल की अवधि के हैं। इनकी कक्षाएं दोपहर दो बजे के बाद होंगी।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.