केवीएस सत्र 2017-18 से छात्रों ने लिए नया कार्यक्रम शुरू कर रहा- अभिभावकों की अनुमति के बाद ही छात्र कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे
नई दिल्ली : केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) शैक्षणिक सत्र 2017-18 से 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए “तरुणोत्सव” नाम से एक कार्यक्रम शुरू कर रहा है। इसके तहत 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने से पहले छुट्टियों के दौरान छात्र लगभग दो महीने तक विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकसित कर सकेंगे। वहीं, इस दौरान छात्रों को अगली कक्षा के लिए भी तैयार किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अनिवार्य तौर पर अभिभावकों की अनुमति ली जाएगी। तरुणोत्सव में शुरू किए जा रहे कोर्स के तहत छात्रों में अंग्रेजी और हिन्दी में भाषा कौशल को और बेहतर बनाना, कॅरियर गाइडेंस प्रोग्राम व उनकी रुचि के कामों जैसे संगीत, ड्रामा, ड्राइंग, पेंटिंग, कविता लेखन, कला उत्सव, युवा संसद आदि जैसे काम कराएं जाएंगे। जो छात्र खेलकूद में रुचि रखते हैं उनके लिए विशेष तौर पर कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी।वहीं, छात्रों में रुचि को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास के लिए भी कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी।
केंद्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त संतोष कुमार मल के अनुसार, सामान्य तौर पर देखा गया है कि 10वीं की परीक्षा के बाद छात्र लगभग ढाई महीने तक खाली रहते हैं। इस दौरान वे पढ़ाई एवं स्कूल से दूर हो जाते हैं। अभी ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, जो उन्हें स्कूल और पढ़ाई के साथ अर्थपूर्ण ढंग से जोड़े रखे। ऐसे में जब बच्चे वापस लौट कर स्कूल आते हैं तो कुछ दिन तक उन्हें दिक्कत होती है।उन्होंने बताया कि ‘तरुणोत्सव कार्यक्रम के तहत एक तरफ जहां बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार काम करने को मिलेगा, वहीं उनमें कई तरह का कौशल विकास होगा।
इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को पहले से ही 11वीं के कोर्स से भी परिचित कराया जाएगा। इस दौरान गणित, विज्ञान, कॉमर्स व ह्यूमेनिटीज विषयों के शिक्षक छात्रों को आगे आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करेंगे।प्रतिदिन आठ कक्षाएं हांगी‘तरुणोत्सव कार्यक्रम को चार श्रेणियों में बांटा गया है। हर श्रेणी की प्रतिदिन दो कक्षाएं होंगी। एक कक्षा का अधिकतम समय 40 मिनट निर्धारित किया है। प्रत्येक विषय के लिए कुल 80 मिनट मिलेंगे।
ये हैं चार प्रमुख श्रेणियां
— भाषा कौशल को बेहतर बनाना (हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों में)
— परामर्श एवं करियर मार्गदर्शन सेवाएं
— कौशल/अभिरुचि का विकास
— कक्षा 11 की बुनियादी शिक्षा
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.