40 हजार लोगों को स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग देने की तैयारी में टाटा मोटर्स

नई दिल्‍ली : टाटा मोटर्स अगले तीन सालों में 40 हजार लोगों को ट्रेनिंग देने की तैयारी में है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस ट्रेनिंग के जरिए बेरोजगार युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए टेक्‍निकल और वोकेशनल एजुकेशन दी जाएगी। कंपनी ने पहले से ही मोटर वाहन कौशल विकास परिषद (एएसडीसी) के सहयोग से अपने विभिन्न मैन्‍युफैक्चिरिंग प्‍लांट, विभिन्न डीलरशिप और सर्विसेज सेंटर में ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू कर रखा है। इस ट्रेनिंग सेंटर का फोकस 10 वीं और 12 वीं क्‍लास छोड़ने वाले बच्चों, युवाओं पर है।

कंपनी के चीफ एचआर ऑफिसर गजेंद्र चंदेल ने कहा कि टाटा मोटर्स से 2018 से हर साल जमशेदपुर और पुणे जैसे देश के कई प्‍लांटस से 300-500 लोग रिटायर होंगे। ऐसे में पहले से हमें पहले से तैयार रहना होगा। इसके अलावा हम बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देकर  स्किल इंडिया मिशन का भी हिस्‍सा बनाना चाहते हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि हम अगले तीन सालों में 30 से 40 हजार लोगों को ट्रेनिंग देंगे। हम चाहते हैं कि जब ये युवा अपनी ट्रेनिंग पूरी करें तो इंडस्‍ट्री के लिए उपयोगी होने में सक्षम हों।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.