शोध से विद्यार्थियों में होता है कौशल विकास : प्रो. महेंद्र

सिरसा : भारतीय शैक्षणिक संस्थानों में शोध कार्यों की गुणवत्ता पर बल दिया जाना वर्तमान समय की मांग है ताकि शोध कार्यों से नये सिद्धान्त व मॉडल विकसित करके जनहित के कार्यों में इन सिद्धान्तों का प्रयोग किया जा सके। उक्त उद्गार कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. मेहन्द्र ¨सह ने सीडीएलयू में रिसर्च मैथडलॉजी विषय पर आयोजित कार्यशाला में कहे।

उन्होंने कहा कि शोधार्थी को बड़े धैर्य के साथ कार्य करना चाहिए और अपने शोध निर्देशक के दिशा-निर्देशानुसार कार्य सम्पन्न करना चाहिए। प्रो. मेहन्द्र सिंह ने कहा कि शोध कार्यों में गौण आंकड़ों पर अधिक निर्भर नहीं रहना चाहिए बल्कि खुद मेहनत करके प्राथमिक आंकड़े एकत्रित करने चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने 23 पीएचडी करवाई और सभी शोधार्थियों से प्राथमिक आंकड़े एकत्रित करवाए।उन्होंने कहा कि शोधार्थियों को चाहिए की शोध को पूरा करने के लिए वे तनमन्यता से कार्य करें और अधिक से अधिक अध्ययनशील रहें। पीएचडी व एमफील करते वक्त आंकड़ा एकत्रिकरण एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है और इन्हें निर्धारित प्रणाली के तहत एकत्रित करना चाहिए।

पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के विभागाध्यक्ष प्रो. राजबंस सिंह गिल ने कहा कि कि शोध का जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में प्रयोग होता है। शोध कार्यों के माध्यम से अनेक प्रकार के कौशल शोधार्थियों में विकसित होते हैं। जो शोधार्थी सकारात्मक सोच के अनुसार अपने कार्यों को करता है और व्यवहारिक दक्षता हासिल करता है वह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफल होता है। उन्होंने कहा कि कोई भी सर्वेक्षण करने से पूर्व यदि पायलट स्टडी कर ली जाती है तो काफी हद तक धन व समय की बचत की जा सकती है। दोपहर के उपरांत चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय के अध्यक्ष प्रो. सुल्तान ¨सह ने शोध की विभिन्न प्रविधियों के ऊपर पावर प्वांइट प्रजनटेशन दी। इसके उपरांत अंग्रेजी विभाग के प्रो. पंकज शर्मा ने साहित्यिक चोरी से परहेज करने की अपील शोधार्थियों से की और बताया कि किस प्रकार रफरे¨सज आदि का प्रयोग करके साहित्यिक चोरी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शोध के माध्यम से भारतीय शैक्षणिक पद्धति को ओर अधिक बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने साहित्य चोरी पकड़ने के लिए विभिन्न सॉफटवेयर का भी जिक्र किया।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.