वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव ‘नीमोदा हरिजी’ में खुलेगा कौशल विकास केन्द्र

कोटा : वर्धमान महावीर खुला विवि द्वारा गोद लिए गांव नीमोदा हरिजी में विकास कार्यों को लेकर बनी समन्वय समिति की पहली बैठक शुक्रवार दोपहर विश्वविद्यालय परिसर स्थित गांधी भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो. अशोक शर्मा ने की। इ

स दौरान गांव में ‘स्किल डवलपमेंट‘ के लिए डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर की ओर से प्रशिक्षण केन्द्र की शुरूआत करने का आश्वासन दिया गया। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। गांव को जोड़ने वाली सड़क बनाने के लिए एक्शन प्लान बनाने का फैसला किया गया। अधिकारियों ने गांव में माॅडल तालाब के विकास के लिए ग्राम पंचायत को प्रस्ताव भेजने को कहा है। गांव की सड़कों को इंटरलाॅकिंग करने और नालियों के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत जल्द प्रस्ताव भेजेगा। इसके अलावा श्मशान घाट के निर्माण पर भी चर्चा की गई। गांव के स्कूलों में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए भी अधिकारियों ने विस्तृत योजना बनाकर शीघ्र निराकरण करने का वादा किया। बैठक में कुलपति ने नीमोदा में अब तक किए गए विकास कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.