हिमाचल प्रदेश के एस के लखनपाल चुने गए सर्वश्रेष्ठ आईटीआई प्रिसिंपल

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश के एस के लखनपाल को सर्वश्रेष्ठ प्रिसिंपल चुना गया है। स्किल इंडिया मिशन प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत उन्हें राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा गया है। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बीते रोज आयोजित विश्व युवा कौशल दिवस में आईटीआई शाहपुर के प्रिंसिपल एसके लखनपाल को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने सर्वश्रेष्ठ प्रिंसिपल का अवार्ड प्रदान किया। उन्हें यह अवार्ड अपने संस्थान में गत पांच सालों में विकासात्मक कार्यों, प्रदेश, देश विदेश की कंपनियों में में प्रशिक्षुओं की प्लेसमेंट, राष्ट्रीय स्तर पर उम्दा मॉडल और प्रशिक्षुओं को अनुदेशक प्रशिक्षक की तैनाती करवाने के आधार पर प्रदान किया गया। प्रदेश में वह पहले प्रिंसिपल हैं, जिन्हें यह सम्मान मिला है। उन्हें यह सम्मान मिलने पर आईएमसी चेयरमैन रोशन लाल खन्ना और सुनील दत्त सहित समस्त संस्थान कर्मचारियों ने बधाई दी है। लखनपाल जिला के गलोड़ क्षेत्र के हैं। लखनपाल आईटीआई संस्थानों के पहले एमटैक प्रिसिंपल हैं।

इससे पहले भी मिले हैं पुरस्कार:

एस के लखनपाल को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट द्वारा राष्ट्रीय विद्या सरस्वती पुरस्कार, नेशनल एंड इंटरनेशनल कंपेडियम द्वारा गोल्डन एजुकेशनिस्ट आॅफ इंडिया अवार्ड भी मिल चुके हैं। लखनपाल आईटीआई संस्थानों के पहले एम-टेक प्रिंसिपल हैं। इंजीनियर संजीव कुमार लखनपाल 4 नवंबर, 1986 में आईटीआई नादौन में तैनात हुए और अभी तक 14 संस्थानों में सेवाएं दे चुके हैं, जिनमें मुख्यतः निदेशालय सुंदरनगर, राजकीय बहुतकनीकी हमीरपुर और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर, नैहरनपुखर, चंबा, धर्मशाला समसी और नूरपुर शामिल है। इन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से 1992 में एम-टेक की डिग्री की है। लखनपाल 18 अप्रैल, 1992 को आईटीआई चंबा में प्रिंसिपल बने, उसके बाद 9 फरवरी, 2010 को आईटीआई शाहपुर में ग्रेड-ए प्रिंसिपल नियुक्त हुए।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.