2700 लाइए, 24 हजार की नौकरी पाइए, स्किल डेवल्पमेंट के नाम पर युवाओं से ठगी

सागर (मध्यप्रदेश) : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत स्किल डेवल्पमेंट की ट्रेनिंग के नाम पर शहर के युवाओं के साथ कंपनियों द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसमें जयपुर और गुड़गांव हरियाणा की कंपनियों द्वारा युवाओं को पत्र भेजकर पहले 22 हजार से 30 हजार तक की नौकरी दिलाने का लालच देकर, उनसे अपने खातों में ट्रेनिंग के नाम पर ढाई हजार से पांच हजार रुपए जमा करा रही हैं। पैसे ट्रांसफर होते ही कंपनी के फोन बंद हो जाते हैं और फिर न तो युवाओं को ट्रेनिंग मिलती है और न ही नौकरी।

मान चाहे राज्य और भाषा में नौकरी देने का वादा : कौशल विकास सेंटर गुड़गांव के नाम से जारी पत्र में देश के सभी राज्यों और सभी भाषाओं में 15 से 30 हजार तक की नौकरी दिलाने का बात लिखी हुई है, लेकिन नौकरी किस क्षेत्र में मिलेगी इसका कोई उल्लेख ही नहीं है। वहीं ढाई हजार रुपए में 40 दिन की ट्रेनिंग के दौरान मोबाइल, लैपटॉप की मुफ्त सुविधा, निशुल्क आवास और भोजन व 8 लाख रुपए तक के आपातकालीन बीमा करने का प्रलोभन दिया जाता है। लेकिन पैसे मिलते ही कंपनी के फोन बंद हो जाते हैं।

कहीं लिखा कौशल विकास तो कहीं प्रधान मिशन

कंपनी द्वारा युवाओं को छह पेज का लेटर भेजा जाता है। जिसमें नियुक्ति पत्र, कंपनी का पोस्टर और कोर्स का विवरण होता है। इन लेटर्स पर हर जगह कंपनी और योजना का नाम अलग-अलग लिखा हुआ है। कहीं कौशल विकास योजना तो कहीं प्रधान मिशन के नाम से पत्र जारी हुए हैं। वहीं इसके अलावा कंपनी ने हर जगह प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लोगो इस्तेमाल किए हैं, जिसके कारण वे युवाओं को विश्वसनीय लगें।

बीपीएल सूची में आने वाले युवाओं को बना रहे निशाना, 40 युवाओं से की ठगी

शहर में अब तक 35 से 40 युवा कंपनी के इस फर्जीवाडे़ का शिकार हो चुके हैं। हैरानी की बात तो यह है कि ये सभी युवा बीपीएल सूची में आते हैं। यानी कंपनी केवल बीपीएल सूची के बेरोजगारों को ही अपना निशाना बनाती है, ताकि वे ज्यादा सैलरी देखकर तुरंत झांसे में आ जाएं और उनसे पैसे लेने के बाद कहीं शिकायत भी न हो सके।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.