नई दिल्ली : अगर आप प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र खोलना चाहते हैं तो सरकार आपको 23 अक्टूबर तक यह मौका दे रही है। आप अप्लाई करके अपने इलाके में कौशल विकास केंद्र खोल सकते हैं। इससे आपको अच्छी खासी कमाई हो सकती है। साथ ही, आप केंद्र के स्किल इंडिया मिशन का भी हिस्सा बन सकते हैं। नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने विज्ञापन देकर कौशल केंद्र के लिए आवेदन मांगे हैं। आप इंडिविजुअल के साथ-साथ एनजीओ, एजेंसी या कंपनी के तौर आवेदन कर सकते हैं
क्या है यह पूरी स्कीम आप कैसे कर सकते हैं अप्लाई
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सरकार अलग-अलग ट्रेनिंग मॉड्यूल पर काम कर रही है। वोकेशनल ट्रेनिंग देने के लिए नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनसीडीसी) द्वारा देश के हर जिले में मॉडल ट्रेनिंग सेंटर जिसे प्रधानमंत्री कौशल केंद्र कहा गया है खोले जाएंगे। इसके अलावा एनसीडीसी द्वारा सेक्टर वाइज स्किल काउंसिल बनाई हैं। ये काउंसिल भी ट्रेनिंग प्रोवाइडर नियुक्त करती हैं।
फंडिंग भी करती है सरकार
अगर आप सरकार के पार्टनर बन कर ट्रेनिंग सेंटर खोलना चाहते हैं लेकिन आपके पास पैसा नहीं है तो एनएसडीसी द्वारा कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट का लगभग 75 फीसदी फंड लोन के रूप में मुहैया कराया जाता है। जबकि नॉन प्रॉफिट सेंटर को 85 फीसदी तक लोन दिया जाता है।
क्या है शर्तें
अगर आप ट्रेनिंग सेंटर शुरू करना चाहते हैं तो आपको सरकार द्वारा निर्धारित शर्तों की पालना करनी होगी। आपको ट्रेनिंग लेने वाले स्टूडेंट्स के हिसाब से क्लास रूम का इंतजाम करना होगा। एक स्टूडेंट के लिए औसतन लगभग 10वर्ग फुट स्पेस का इंतजाम करना होगा। जॉब रोल वाइज क्लासरूम और लेब के लिए कितनी स्पेस चाहिए, इसकी विस्तृत जानकारी के लिए http://www.pmkvyofficial.org/App_Documents/News/SSC%20and%20Job%20Role-wise%20Classroom%20and%20Lab%20Specifications.pdf पर क्लिक करें ।
कौशल विकास स्किल डेवलपमेंट संबंधित महत्वपूर्ण वेबसाइटें
www.nsdcindia.org
www.pmkvyofficial.org
www.smartnsdc.org
www.SkillReporter.com
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.