कामगारों के कौशल उन्नयन के लिए 120 करोड़ की लागत से 25 एकड़ में खुलेगा टूल रूम, केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने किया शिलान्यास

दुर्ग : रसमड़ा के बोरई औद्योगिक क्षेत्र में प्रस्तावित टूल रूम का शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने शिलान्यास किया। यह टूल रूम देश के उन 15 टूल रूम में से एक है, जहां कामगारों को उनकी कुशलता के आधार पर प्रशिक्षित किया जाएगा। बड़े इंजीनियर से लेकर एक्सपर्ट यहां प्रशिक्षण देंगे। करीब 120 करोड़ की लागत से 25 एकड़ जगह पर टूल रूम बनाया जाएगा। विशेष रूप से से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी मौजूद रहे।

सेंटर टेक्नोलॉजी और कौशल उन्नयन की दिशा में इसे मील का पत्थर बताया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री मिश्र ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में टूल रूम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जापान, चीन जैसे विकासशील देशों में विकास की इबारत गढ़ने वाले ऐसे ही टूल रूम हैं, जहां से लोगों को उद्योगों को बेहतर तरीके से संचालन व उत्पादन बढ़ाने की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग से संबंधित मशीनों तथा उद्योग संबंधी जानकारियां से उद्यमियों को यहां प्रशिक्षित किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के कार्यकाल में 18 टूल रूम की स्थापना की गई थी। इसके बाद अब इस पर पुन: काम शुरू हुआ है। स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया जैसे प्रयास इस दिशा में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। उद्योग एक ऐसी इकाई है, जिससे 14 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिल रहा है। 45 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। निर्यात में 44 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है। कार्यक्रम में मंत्री अमर अग्रवाल, राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, रमशीला साहू, विधायक सांवला राम डहरे आदि मौजूद रहे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.