स्किल काउंसिल फॉर माइनिंग सेक्टर (एससीएमएस) द्वारा में ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित

धनबाद (झारखंड) : स्किल इंडिया मिशन के तहत स्किल काउंसिल फॉर माइनिंग सेक्शन (एससीएमएस) द्वारा कोयलांचल प्रबंधन समिति कॉक्सटन कॉलेज में ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन 9-11 दिसंबर तक किया गया। कार्यक्रम में माइनिंग क्षेत्र के लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। वोल्कसी टेक्नोलॉजी के 22 लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं। कोल इंडिया के कर्मचारियों के लिए भी यह प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। इकसे लिए नेशनल स्किल डेवलमेंटप कॉरपोरेशन और कोल इंडिया के बीच एमओयू हई है। अब तक कोल इंडिया के 4250 कर्मचारी इसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.