आर्य प्रोजेक्ट तहत जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के प्रति किया जागरूक

कठुआ : कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जिला पशु पालन विभाग के सहयोग से जखबड़ और लच्छीपुर में ‘ अट्रेक्टिंग एंड रिटेनिंग यूथ एन एग्रीकल्चर’ आर्य प्रोजेक्ट के तहत जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें युवाओं को विशेषकर पोल्ट्री के साथ साथ कृषि से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई ताकि आर्थिक स्थिति को हर कोई मजबूत बना सके। इस दौरान पोल्ट्री संबंधी कई जानकारियां युवाओं को दी गई।

कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अमरीश वैद्य ने आर्य प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत उनका केंद्र भी कई योजनाएं चला रहा है। युवा वर्ग मशरूम कल्टीवेशन, फलोरीकल्चर के अलावा अन्य कई स्किल डेवलपमेंट संबंधी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। जिससे किसानों को आर्थिक मदद भी मिलेगी। वहीं, डॉ विजय कुमार शर्मा ने पोल्ट्री के व्यवसाय पर जोर देते हुए उनके रखरखाव के वैज्ञानिक और नई तकनीकी संबंधी उपायों का प्रशिक्षण भी दिया। उन्होंने कहा कि पोल्ट्री को रखना और उसे बीमारी से दूर रखने को लेकर भी हमें वैज्ञानिक तरीकों को अपनाना होगा। अधिकारियों ने युवाओं को पोल्ट्री से जुड़े का आह्वान भी किया। जबकि गांव में कईयों को कुछ उपकरण भी दिए गए। वहीं, पशु पालन विभाग के डॉ उमेश ने किसानों को पशुपालन के व्यवसाय को अपनाने के लिए भी कहा। कार्यक्रम में सतवीर सिंह, कुलविंद्र सिंह सहित अन्य ने भी अपने विचार रखे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.