शिमला (हिमाचल प्रदेश) : प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए अब प्रदेश सरकार खुद युवाओं को ड्राइविंग के गुर सिखाएगी। युवाओं को चालक की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग कौशल विकास निगम के माध्यम से निशुल्क मिलेगी। इसके लिए एचआरटीसी, प्रदेश कौशल विकास निगम और स्किल डेवलपमेंट इंडिया कंपनी के बीच एमओयू साइन हुआ है।
ये तीनों संस्थाएं बेरोजगार युवाओं को ड्राइविंग के गुर सिखाएंगी। कौशल विकास ट्रेनिंग के लिए प्रत्येक बैच में 15 युवाओं को बुलाया जाएगा। इन युवाओं को ड्राइविंग के साथ यात्रियों के साथ व्यवहार के तौर-तरीकेभी सिखाए जाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को रोड सेफ्टी सहित सड़क और यातायात के नियमों के बारे में भी अवगत कराया जाएगा। ड्राइविंग के अधूरे प्रशिक्षण के कारण प्रदेश में हर साल सड़क हादसों का ग्राफ कुछ सालों से लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में सरकार का यह अभियान आने वाले दिनों में सड़क हादसों को रोकने में कारगर साबित हो सकता है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.
Let's spread the information further and build an informed community! Share this article with your network...
शिमला : हिमाचल सरकार बेरोजगारों को पहले ट्रेनिंग दिलाएगी, उसके बाद नौकरी। कौशल विकास निगम के तहत प्रदेश के 1080 युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण के बाद रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। युवाओं को यह नौकरियां मल्टीनेशनल कंपनियों में दी जाएंगी। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई…
शिमला : हिमाचल में कौशल विकास निगम से प्रशिक्षण हासिल करने वालों को निगम 70 फीसद रोजगार प्रदान करेगा। इसके लिए प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी रोजगार मिलेगा। यह बात शिमला में कौशल विकास निगम के मुख्य कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर निगम के निदेशक मंडल के निदेशक विक्रमादित्य…
शिमला : हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव वीसी फारका ने कहा है कि प्रदेश कौशल विकास निगम राज्य और राष्ट्र के उद्योगों की दीर्घकालीन मांग के मद्देनजर सभी बेरोजगारों, अकुशल और अर्द्ध कुशल व्यक्तियों को सशक्त बना रहा है। यह भी तय किया जाएगा कि तैयार कुशल श्रम शक्ति को…