कुली यूनियन ने लगाया धरना, कहा ” नहीं है जरूरत स्किल डेवलपमेंट की “

अंबाला : रेलवे स्टेशन पर आल इंडिया रेलवे लाल वर्दी कुली यूनियन ने धरना लगाया नारेबाजी की। विरोध कर रहे हैं कि उन्हें प्राइवेट कंपनी के अधीन लाया जा रहा है और स्किल डेवलपमेंट क्लास लगाने को कहा जा रहा है जबकि कुलियों का कहना है कि उन्हें उक्त क्लास की नहीं, बल्कि ग्रुप ‘डी’ में करने की जरूरत है।

इस संबंध में रविवार फिरोजपुर अंबाला डिवीजन के करीब 150 मेंबर्स सिटी स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने स्टेशन सुपरिंटेंडेंट आरके बहल अन्य अधिकारियों को मांग पत्र सौंपे। यूनियन के प्रधान कश्मीरी लाल ने बताया कि उन्हें बताया गया है कि क्लास के नाम पर उन्हें प्राइवेट कंपनी को सौंपा जा रहा है और उनकी लाल वर्दी बदलने के इलावा टोपी आदि के लिए कहा जा रहा है। लाल वर्दी उनकी पहचान है, जो अंग्रेजों के समय से मिली हुई है। वे इसे किसी कीमत पर बदलने के लिए तैयार नहीं हैं।

विरोध प्रदर्शन में जालंधर के अलावा अमृतसर, ब्यास, फिरोजपुर, जालंधर कैंट, फगवाड़ा, पठानकोट सिटी, पठानकोट कैंट और अंबाला डिवीजन के कुलियों ने हिस्सा लिया। इस मौके रेशम सिंह, राजकुमार, वरिंदर सिंह, जसवंत सिंह, बलराम, सरवण सिंह, निष्काम सिंह, मक्खन सिंह, जसवंत, मक्खन सिंह, सलविंदर सिंह, प्रकाश मीना, गुरदेव राम, मुकेश चंद, घनश्याम, राज कुमार, विक्रांत, गुरबीर सिंह, कुलजीत सिंह, कर्म सिंह, दर्शन सिंह भी मौजूद थे। ऑल इंडिया रेलवे लाल वर्दी कुली यूनियन ने स्टेशन सुपरिंटेंडेंट आरके बहल को मांग पत्र दिया।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.