नई दिल्ली : 48 सदस्यों की भारतीय टीम वर्ल्डस्किल्स कज़ान 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है, जिनके लिए आज राजधानी में विशेष कार्यक्रम सेंड-ऑफ सेरेमनी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तत्वावधान में दुनिया की इस सबसे बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस समारोह का आयोजन किया।
60 देशों से लगभग 1500 प्रतियोगी 22-27 अगस्त 2019 को कज़ान, रूस में आयोजित इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं, जो 56 प्रकार के कौशल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। भारतीय प्रतियोगी मोबाइल रोबोटिक्स, प्रोटोटाईप मॉडलिंग, हेयरडै्रसिंग, बेकिंग, कन्फेक्शनरी और पैटीसरी, वेल्डिंग, ब्रिक लेइंग, कार पेंटिंग फ्लोरिस्ट्री सहित 44 प्रकार के कौशल में हिस्सा लेंगे, 44 विशेषज्ञ और 14 इंटरप्रेटर्स भी इन प्रतियोगियों का साथ देंगें। 2017 में 28 भारतीयों ने आबू धाबी में आयोजित वर्ल्डस्किल्स इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, इन प्रतिभागियों ने एक रजत, एक कांस्य और नौ उत्कृष्टता पदक जीत कर देश का नाम रौशन किया।
उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डे, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री ने कहा, ‘‘आप सभी 48 प्रतिभागियों को बहुत-बहुत बधाई जो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने जा रहे हैं। अब रूस में दुनिया की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगें। मेरी आप सब से सलाह है कि ओलम्पिक जैसी भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लें और विश्वस्तरीय मंच पर भारत को गौरवान्वित करने का प्रयास करें। आप भारतीय कौशल के ब्राण्ड अम्बेसडर हैं और आपकी जीत देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत होगी। इतने बड़े पैमाने के कौशल किवास कार्यक्रम में हिस्सा लेना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है।’’
Refer SkillReporter (www.SkillReporter.com) for skill development and The Edupress (www.TheEduPress.com ) for education related important News, Tenders, RFP, Jobs, EOI, Events, Announcements, Circulars, Notices and other useful updates. Content also shared on Facebook Twitter Linkedin
‘‘मुझे खुशी है कि कज़ान में देश से छह लड़कियां भी हिस्सा ले रही हैं। मुझे विश्वास है कि आप बड़ी संख्या में महिलाओं को आने वाले सालों में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करेंगे। मुझे उम्मीद है कि वर्ल्डस्किल्स में भेरत की भागीदारी के साथ यह प्रतियोगिता देश में ओलम्पिक्स एंव एशियन गेम्स की तरह लोकप्रिय हो जाएगी।’’ उन्होंने कहा।
सभी उदाहरणों में अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की इच्छा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। केरल के मलप्पुरम से मोहम्मद रबीथ इस बात का बेहतरीन उदाहरण हैं कि कैसे पक्के इरादे से अपने सपनों को साकार किया जा सकता है। 22 वर्षीय इस प्रतियोगी के पिता कुली हैं और मां गृहिणी, वे वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता में वॉल एण्ड फ्लोर टाइलिंग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत और अपने माता-पिता का नाम रौशन करना चाहते हैं। रबीथ जैसी कहानियां पूरी भारतीय टीम में देखी जा सकती है, जो देश के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा एवं महत्वाकांक्षाओं का स्रोत हैं।
75 फीसदी प्रतिभागी दूसरे और तीसरे स्तर के शहरों से हैं,और 25 फीसदी ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। ज़्यादातर प्रतिभागी ामूली पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं, इनमें से कुछ तो किसानों, कुली, दिहाड़ी मजदूरों, सिक्योरिटी गार्ड्स के बच्चे हैं। राज्यों/ केन्द्रशासित प्रदेशों की बात करें तो महाराष्ट्र से सबसे ज़्यादा 7 प्रतियोगी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं, इसके बाद कर्नाटक से 5 और उत्तरप्रदेश से 4 प्रतियोगी देश का प्रतिनिधत्व करने जा रहे हैं। 50000 से अधिक युवाओं ने इण्डिया स्किल्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिसका आयोजन पिछले साल सात चरणों में किया गया।
प्रतिभागियों ने सेंड-ऑफ के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया। दर्शकों में इन प्रतिभागियों के अभिभावक भी मौजूद थे, जिन्होंने उनका उत्साहवर्धन किया, जब मंत्री जी 48 प्रतिभागियों को सम्मानित कर रहे हैं।
ऐसे ही एक प्रतियोगी हिमांशु वोहरा पंजाब की चितकरा युनिवर्सिटी में सिविल इंजीनियरिंग के फाईनल ईयर के छात्र हैं जो प्लम्बिंग और हीटिंग ट्रेड में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। प्लम्बिंग में हिमांशु का जोश और उत्साह ही उन्हें इस मंच तक लाया है, इससे पहले भी वे ऑस्ट्रेलिया में ग्लोबल स्किल प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं।
Refer SkillReporter (www.SkillReporter.com) for skill development and The Edupress (www.TheEduPress.com ) for education related important News, Tenders, RFP, Jobs, EOI, Events, Announcements, Circulars, Notices and other useful updates. Content also shared on Facebook Twitter Linkedin
48 प्रतियोगियों का चयन पिछले साल के दौरान ज़िला, राज्य, क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया गया। इन उम्मीदवारों को वॉल एण्ड फ्लोर टाइलिंग, ब्रिक लेइंग, केबिनेट मेकिंग, कार पेंटिंग, सीएनसी टर्निंग, हेयर डै्रसिंग, वेल्डिंग, रेस्टोरेन्ट सर्विस ब्यूटी थेरेपी, ऑटो बॉडी रिपेयर, मोबाइल रोबोटिक्स, मैकट्रोनिक्स, प्रोटोटाईप मॉडलिंग, विजु़अल मर्चेन्डाइज़िंग आदि में गहन प्रशिक्षण दिया गया। इसके लिए सेक्टर स्किल परिषद, उद्योग और कोरपोरेट्स ने एनएसडीसी को पूर्ण सहयोग प्रदान किया है।
प्रतिभागियों को 100 से अधिक कंपनियों के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया गया है। जाने-माने विशेषज्ञ जैसे विनेश जॉनी-शेफ/ ट्रेनर, फोर्ब्स 30-अंडर 30 के विजेता; समंथा कोचर, जाने माने ब्यूटी एक्सपर्ट और एरोमा मैजिक के डायरेक्टर; जेपी श्रॉफ, चेयरमैन कुशल क्रेडाई; सीमा झवेरी, डायरेक्टर, आईएफडी और वैशाली शाह, प्रिंसिपल, एलटीए ब्यूटी स्कूल आदि ने इस विशाल कार्यक्रम के दौरान उम्मीदवारों को तैयारी में मदद की। प्रख्यात संगठन जैसे मारूति, महिन्द्रा, टोयोटा, डैकिन, सेंट गोबेन, टाटार मोटर्स इसके 100 से अधिक साझेदारों में से एक हैं जिन्होंने बुनियेदी सुविधाओं, उपकरणों, विशेषज्ञ प्रशिक्षकों, प्रशिक्षण एवं अन्य सुविधाओं के माध्यम से कार्यक्रम को अपना समर्थन दिया है।
तकनीकी शिक्षा और व्यवसायिक प्रशिक्षण में विश्वस्तरीय मानकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ एनएसडीसी ने एमएसडीई के तत्वावधान में कौशल को महत्वाकांक्षी बनाने के लिए काम किया है और युवाओं को व्यवसायिक कारोबारों में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया है।
Refer SkillReporter (www.SkillReporter.com) for skill development and The Edupress (www.TheEduPress.com ) for education related important News, Tenders, RFP, Jobs, EOI, Events, Announcements, Circulars, Notices and other useful updates. Content also shared on Facebook Twitter Linkedin
