कानपुर : शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद में 11 जुलाई से 15 जुलाई 2016 तक कौशल सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान रोजगार मेला, कार्यालय में मिशन की उपलब्धियों एवं गतिविधियों के प्रचार-प्रसार हेतु स्टॉल की स्थापना, प्रशिक्षण केन्द्रों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद, क्विज एवं खेल आदि का आयोजन किया जाएगा।
कौशल सप्ताह का समापन 15 जुलाई को राजकीय आई0टी0आई0 भोगनीपुर में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन के साथ किया जाएगा। इसी क्रम में 11 जुलाई को सेवायोजन कार्यालय में आईटीआई उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण एवं कौशल विकास मिशन के उत्तीर्ण छात्रों हेतु उ0प्र0 कौशल विकास मिशन (skill development mission) के तत्वाधान में पूर्वान्ह 11 बजे से रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
मेले में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं अपने समस्त अभिलेखों की मूल प्रति, एक सेट छायाप्रति मय तीन-तीन फोटोग्राफ के उपस्थित हों। यह जानकारी जिला समन्वयक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन ने दी है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.