रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में हरित क्रांति लाने के लिए एक अनूठी पहल की है। ग्रामीण युवकों को कृषि की ओर आकर्षित करने के लिए नई योजना ‘एट्रैक्टिंग रूरल यूथ इन एग्रीचकल्चर ’ (attracting rural youth in agriculture) आर्या’ शुरू की जा रही है। कृषि को बढ़ावा देने तथा राज्य को खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि प्रक्षेत्र में युवाओं के कौशल विकास का निर्णय लिया गया है। एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट तथा प्रशिक्षण ’आत्मा’ जैसी संस्थाओं के माध्यम से प्रत्येक गांव के युवकों को जोड़ा जाएगा। प्रशिक्षण के बाद उन युवकों से गांव में ही कृषि को बढ़ावा देने के लिए सेवा ली जाएगी।
’आर्या’ कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गांव से दो युवकों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। वे गांव की परती भूमि को चिन्ह्ति कर उसे कृषि योग्य बनाने तथा किसानों को दलहन की खेती के लिए प्रोत्साहित करेंगे। मुख्यमंत्री ने विभाग को निर्देश दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को कृषि व उससे संबंधी क्षेत्र से जोड़े, ताकि शहरों की ओर पलायन करने वाले युवाओं को उनके ही गांव में कृषि आधारित रोजगार एवं नियमित आय मिल सके। मुख्यमंत्री दास ने निर्देश दिया है कि युवाओं का एक नेटवर्क स्थापित किया जाए, ताकि कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण, विपणन एवं मूल्य संवर्द्धन जैसे कार्यों को गति दी जा सके। दास ने निर्देश दिया कि विभिन्न कार्यरत हितधारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कृषि के क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं का उपयोग सुनिश्चित कराएं। उन्होंने चयन में महिलाओं को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.