बनारस में बुनकरों के लिए ऑनलाइन स्किल डेवलप प्रोग्राम

बनारस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में बुनकरों के लिए ऑनलाइन स्किल डेवलप प्रोग्राम (online skill development programme) चलाया जाएगा। यह प्रोग्राम जून तक शुरू हो जाएगा। सरकार का मकसद इसके जरिए बनारस के बुनकरों को ई-कॉमर्स से जोड़ना है।

इस बारे में डेवलपमेंट कमिश्‍नर आलोक कुमार ने कहा कि हम जल्‍द ही बनारस में पायलट प्रोजेक्‍ट शुरू करने जा रहे हैं। इस प्रोग्राम के अर्न्‍तगत हमारा उददेश्‍य ज्‍यादा से ज्‍यादा बुनकरों को जोड़ना है। उनमें ई-कॉमर्स के जरिए फोटोग्राफी, कैटालॉगिंग, पैकेजिंग इंवेंटरी कंट्रोल जैसी स्किल्स डेवलप करने पर जोर दिया जाएगा।

कुमार का मानना है कि इससे सिर्फ बनारस के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के बुनकरों में ईकॉमर्स के प्रति जागरुकता लाई जा सकेगी। प्रोजेक्‍ट के फंड के बारे में आलोक कुमार का कहना है कि बनारस में कुल जनसंख्‍या में 27 फीसदी संख्‍या बुनकरों की है। इस प्रोग्राम के लिए कॉरपोरेट सोश्‍ाल रिसपॉन्सिबिलटी (सीएसआर) प्रोग्राम के तहत रूरल इलेक्टिीपिफकेश्‍न कॉरपोरेश्‍न के दवारा प्रोवाइड किया जाएगा।

Note: News shared for public awareness with reference to the information provided at online news portals.