पटना : मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में साढ़े आठ घंटे की मैराथन बैठक में विकसित बिहार के लिए सात निश्चयों की योजनाओं तथा सुशासन के कार्यक्रम 2015-20 के सभी बिंदुओं पर विभागवार गहन समीक्षा की गयी |
मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत आगामी दो अक्तूबर से सभी जिलों में रोजगार निबंधन केंद्र काम करना शुरू कर देगा | सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के साथ-साथ उनके स्किल डेवलपमेंट (skill development) के लिए भाषा और आइटी का प्रशिक्षण देगी | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की दूसरी बैठक में यह निर्णय लिया गया | मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में साढ़े आठ घंटे की मैराथन बैठक में विकसित बिहार के लिए सात निश्चय की योजनाओं तथा सुशासन के कार्यक्रम 2015-20 के सभी बिंदुओं पर विभागवार गहन समीक्षा की गयी | राज्य में स्टेडियम निर्माण में देरी पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों का जम कर क्लास लगाया |
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र सभी जिलों में दो अक्तूबर से कार्य करना शुरू कर देगा | कुल 1995 तकनीकी विशेषज्ञों के साथ आइटी मैनेजर, कार्यालय परिचारी आदि के पदों को 16 जून तक भरने का निर्णय लिया गया | स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ लेने वाले युवाओं को कौशल प्रशिक्षण (skill development training) भी दिया जायेगा |
Note: News shared for public awareness with reference to the information provided at online news portals.