रांची : नवंबर से राज्यभर में 25 हजार बच्चों को कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने 39 सेवा प्रदाताओं के साथ इकरारनामा किया है। ये बातें मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने शुक्रवार को उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विभाग की समीक्षा बैठक में कही।
उन्होंने विभाग को निर्देश दिया कि कौशल विकास कार्यक्रम को मिशन मोड में प्रारंभ करने के लिए पूर्ण तैयारियां करें। ताकि एक साथ 25000 बच्चों के लिए कौशल विकास का प्रारंभ किया जा सके। विदित हो कि इस वर्ष 50 हजार बच्चों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है।
कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए बड़ी संख्या में मेगा सेंटर बनाए जाएं
मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि राज्य भर में कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए बड़ी संख्या में मेगा सेंटर बनाए जाएं। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को विभिन्न सेक्टरों में प्रशिक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार से जुड़े विभिन्न अकुशल/अर्धकुशल कर्मियों, स्वयं सहायता समूह में कार्यरत लोगों को मिशन सोसाइटी की योजनाओं से जोड़ा जाए। साथ ही राज्य के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, पालिटेक्निक संस्थान, अभियंत्रण महाविद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को मिशन सोसाइटी की योजनाओं से जोड़ा जाए। विभाग ने जानकारी दी कि ऐसे संस्थानों को मिशन सोसाइटी से जोड़ने के लिए आरएफपी तैयार किया जा रहा है तथा राज्य के हर जिले में मेगा सेंटर खोलने का प्रस्ताव है एवं इस कार्य के लिए प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं के चयन के लिए भी आरएफपी की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मिशन सोसाइटी की योजनाओं से स्वरोजगार से जुड़े विभिन्न अकुशल/अर्द्धकुशल कर्मियों, स्वयं सहायता समूह में कार्यरत लोगों को जोड़ा जाए।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.