3920 रुपये में लें कौशल विकास का प्रशिक्षण

पटना : अब अाप इंटर पास हैं तो केवल चार हजार रुपये से कम में कौशल विकास का बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। बिहार सरकार का उद्योग विभाग इसके लिए आपको मौका दे रहा है। छह अलग-अलग कोर्स में आपको छह महीने का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसके लिए रहने खाने का भी सारा इंतजाम विभाग ही करेगी।

छह महीने के कोर्स के लिए प्रशिक्षण की कुल फीस 39 हजार 200 रुपये है, लेकिन आपको केवल 10 प्रतिशत राशि यानी 3920 रुपये भुगतान करना होगा। यदि आप एससी और एसटी वर्ग से आते हैं तो आपको एक भी रुपया नहीं खर्च करना पड़ेगा। एससी एसटी के लिए कोर्स पूरी तरह निशुल्क है। सभी खर्च सरकार वहन करेगी।

उद्योग विभाग ने भारत सरकार के सूक्ष्म और लघु उद्योग मंत्रालय द्वारा  संचालित टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर के साथ प्रशिक्षण के लिए समझौता किया  है। पाटलिपुत्रा में स्थित टूल रूम सेंटर में आप प्रशिक्षण ले सकते हैं। ट्रेनिंग पूरा करते ही आपको जॉब भी मिलेगी। टूल रूम ने जॉब प्लेसमेंट के  लिए 250 कंपनियों के साथ समझौता किया है। यदि आप इंटर पास हैं और आपकी उम्र 18 से 35 साल के बीच है तो इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। एससी एसटी के लिए उम्र की सीमा 40 साल है। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र के साथ पासपोर्ट साइज का फोटाेग्राफ भी लाना होगा। इसे आप डाक के जरिये या हाथों हाथ जनरल मैनेजर, टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर, पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया, पटना- 13 में जमा कर सकते हैं। आपके फार्म की जांच होने के बाद इंटरव्यू के लिए कॉल किया जायेगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.