सभी प्रखंड में होगा कौशल विकास भवन, रोजगार को देगा आयाम

भागलपुर (बिहार) :  नाथनगर प्रखंड कार्यालय में कौशल विकास प्रशिक्षण भवन बन कर तैयार हो गया है। इसे बिहार राज्य भवन निर्माण लिमिटेड ने लगभग 21 लाख की लागत पर बनाया है। लिमिटेड के उप महाप्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि सभी प्रखंड में भवन का निर्माण किया जाना है। नाथनगर में यह बन कर तैयार हो गया है। इसमें कुल सोलह कमरे है। डेक्स, कुर्सी, बिजली समेत लगभग सभी सुविधा यहां उपलब्ध है। कुछ कमरे में एसी लगाया गया है। छात्र छात्राओं के लिए अलग से शौचालय है। सामूहिक रूप से बिहार के सारे भवन का उद्धधाटन मुख्यमंत्री ने दो अक्टूबर को ही कर दिया है।

आगे इन्होंने बताया कि पुरी तरह से आधुनिक सुविधा से परिपूर्ण भवन है यह भवन । सुरक्षा के लिए दो होम गार्ड के जवान तैनात करने का प्रावधान है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री यात्रा के क्रम में भागलपुर आए तो भ्रमण करने के लिए यहां जा सकते है।

दूसरी और यह योजना मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल है। इसके माध्यम से बेरोजगार युवकों को आधुनिक तकनीक से रूबरू कराया जाएगा। युवा वर्ग कंप्यूटर ,मोबाइल, साफ्ट वेयर समेत अन्य जानकारी को प्राप्त कर सकेंगे । यहां युवाओं को अग्रेंजी बोलना चालना भी सिखाया जाएगा। जिससे वो किसी भी माहौल में अपने आप को फिट बैठा सकेंगे । युवा आत्मनिर्भर होगे । वो रोजगार प्रदान करने वाले बन सकते है। हुनर को तरासना इस योजना का मकसद है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.