भोपाल : बारहवीं की पढ़ाई करने के बाद छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। भोपाल में बीएचईएल से सटे जेके रोड पर ग्लोबल स्किल पार्क के लिए शासन ने 44 एकड़ जमीन मंजूर कर दी है। अब इस जमीन पर अत्याधुनिक इंस्टीट्यूट बनेगा, जिसमें हर साल 10 हजार विद्यार्थी हुनरमंद होंगे। इसी साल इंस्टीट्यूट का काम प्रारंभ करने की तैयारी है। इंस्टीट्यूट के कैंपस में हॉस्टल भी होंगे। इसके निर्माण के लिए ग्लोबल टेंडर किया जाएगा, ताकि स्किल पार्क की डिजाइन से लेकर निर्माण ऐसा बने जो बाद में जाकर भोपाल की पहचान हो। एक तरफ इंस्टीट्यूट का काम चलेगा, दूसरी तरफ तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विभाग ग्लोबल स्किल पार्क को अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा दिलाने की पहल करेगा। इसमें सिंगापुर से मदद ली जाएगी। साथ ही अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेशन के भी प्रयास होंगे।
दीपक जोशी, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री, ने कहा कि ये पूरा प्रयास इसलिए कर रहे हैं ताकि 18छात्र-छात्राओं को ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करते ही अच्छी कंपनियों में नौकरी मिले। सरकार को भी यदि तकनीकी रूप से दक्ष छात्रों की जरूरत हो तो वह इस ग्लोबल स्किल पार्क से ले सके। पूरा प्रयास है कि इसी साल जीपीएस का काम शुरू हो जाए।’
देश के बाहर जाने का भी मिलेगा अवसर… विद्यार्थी को ट्रैनिंग के दौरान इतना दक्ष बनाया जाएगा कि वे देश के बाहर भी यदि अवसर मिले तो काम कर सकेगा। क्वालिटी ट्रेनिंग के लिए मास्टर ट्रेनर तैयार होंगे।
उद्योगों से अनुबंध
अंतरराष्ट्रीय स्तर के ग्लोबल स्किल पार्क (जीएसपी) को स्थापित करने से पहले ही विभाग इस बात का प्रयास कर रहा है कि देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ ऐसी बिजनेस इंडस्ट्री के साथ अनुबंध करे, जो जीएसपी से जुड़े रहें। वे अपनी जरूरत बताएंगे, जिसके हिसाब से ट्रेनर होंगे। बीच-बीच में कंपनियों के लोग भी विजिट करके विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से अपग्रेड करेंगे।
एंट्रेंस एग्जाम होगा
ट्रेनिंग के लिए एडमिशन की भी एक प्रक्रिया होगी। बारहवीं के बाद छात्र प्रवेश परीक्षा से एडमिशन लेंगे। सरकार यह व्यवस्था भी करेगी कि छात्र रेग्युलर यानि ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के साथ स्किल की ट्रेनिंग ले सके। पढ़ाई पूरी करते ही वह नौकरी के लिए तैयार होगा। शुरुआत में मप्र के आईटीआई में पढ़ रहे छात्रों या अन्य विद्यार्थियों को मौका मिलेगा।
कोर्स का काम शुरू
ग्लोबल स्किल पार्क का कॅरिकुलम कैसा होगा, इसको बनाने के लिए जल्द ही टॉस्क फोर्स बनेगा। हालांकि प्रारंभिक तौर पर एयरो स्पेस, ऑटो सेक्टर, इंजीनियरिंग, हॉस्पिटेलिटी, इंफो कम्यूनिकेशन, लाइफ स्किल्स, होटल प्रबंधन आदि कोर्स को डिजाइन किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य विषयों का भी अध्ययन होगा।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.