हरियाणा में अब जिला लेवल पर भी खुलेंगी आईटी लैब, स्किल डिवेलपमेंट के 25 कोर्स करवाने की एक नई योजना

चंडीगढ़ (हरियाणा) :  सरकार की जिला स्तर पर आईटी लैब्स बनाने की योजना है। इनका इस्तेमाल डेटा के कंप्यूटराइजेशन, डिजिटलाइजेशन, आधार सीडिंग, बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग, ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर बेस्ड ट्रेनिंग, जी2सी (सरकार से नागरिक) सेवाएं, ग्राम स्तरीय उद्यमियों व शहरी उद्यमियों और आंगनवाड़ी व आशा वर्करों के लिए किया जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक इस लैब का इस्तेमाल हॉरट्रोन, तकनीकी शिक्षा और शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा करवाई जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन के लिए भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोजगार के और अधिक अवसर मुहैया करवाने के लिए स्किल अपग्रेडेशन प्रोग्राम के तहत प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन व विनिर्माण योजना के तहत फाइवर ऑप्टिक्स, रॉबोटिक्स के क्षेत्र में कम से कम चार स्पेशल लैब बनाने की योजना है। इसके साथ ही कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों की फैकल्टी के स्किल डेवलपमेंट के लिए भी एनआईटी-कुरुक्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटीसी अकादमी बनाने की भी योजना है। स्किल डिवेलपमेंट के 25 कोर्स करवाने की एक नई योजना शुरू की जा रही है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.