चंडीगढ: हरियाणा के शहरी, अर्ध शहरी एवं बडे गांवों की 840 युवतियों को सूचना प्रौद्योगिकी में कुशल बनाने के लिए खाका तैयार किया गया है | योजना के तहत हरियाणा महिला विकास निगम तकनीकी शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इन युवतियों को न केवल कम्प्यूटर साक्षर बनाएगा, अपितु उन्हें रोजगार पाने के हिसाब से भी प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा | इससे डिजिटल इंडिया अभियान को गति मिलेगी तथा युवतियों में तकनीकी ज्ञान को लेकर रूचि बढेगी |
महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के सभी जिलों में शहरी, अर्ध शहरी एवं बडे गांवों की बारहवीं पास युवतियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है | उन्होंने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम इस प्रशिक्षण को तकनीकी शिक्षा विभाग के साथ मिलकर कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण को संचालित करेगा | प्रशिक्षण के लिए निगम के जिला प्रबंधक को शहरी, अर्ध शहरी एवं बडे गांवो की बारहवीं पास कर चुकी युवतियां आवेदन करेंगी, जिनके बाद प्रत्येक जिला में दो बैच के लिए 40 युवतियों का चयन किया जाएगा | निगम इन युवतियों को छह माह का कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाएगा, जिसमें कम्प्यूटर आधारभूत ज्ञान, एमएस विंडो, एमएस आफिस, टाइपिंग ट्यूटर, डाटाबेस प्रबंधन, इंटरनेट, ईमेल के साथ-साथ टैली जैसे दैनिक गतिविधियों में उपयोगी साफ्टवेयर शामिल रहेंगे |
मंत्री कविता जैन ने बताया कि वैश्विक मंच पर बढते सूचना प्रौद्योगिकी के हस्तक्षेप से ऐसे प्रशिक्षक युवतियों को इन चुनौतियों का सामना करने तथा शिक्षा के महत्वपूर्ण हिस्से को समझने का अवसर प्रदान करेंगे | कौशल विकास कार्यक्रम के तहत इस अभियान का मकसद हरियाणा में बेटियों को सूचना प्रौद्योगिकी से रूबरू कराते हुए उन्हें कम्प्यूटर का ज्ञान देना तथा भविष्य में रोजगारपरक संभावनाओं के मुताबिक तैयार करना होगा | इससे न केवल इन युवतियों को प्रशिक्षण प्राप्त होगा, अपितु भविष्य में वह अपने कम्प्यूटर ज्ञान को एडवांस कोर्स करके बढा भी सकेंगी | इससे उनमें रोजगार हासिल करने की संभावना बढेगी | उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवार की युवतियों को प्राथमिकता दी जाएगी |
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.