झारखंड हायर एजुकेशन व स्किल डवलपमेंट को मिला 3596 करोड़ का निवेश, विभिन्न संस्थानों के साथ हुए एमओयू पर हस्ताक्षर

रांची (झारखंड ) : राज्य सरकार ने उच्च, तकनीक शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में 3,596 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव पर करार किया। इसमें विदेशी संस्थाओं के सहयोग से स्किल डवलपमेंट सेंटर की स्थापना के अलावा राज्य में निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए करार शामिल हैं।

राज्य सरकार ने सिंगापुर के संस्थान इंस्टीच्यूट आफ टेक्नोलॉजी एजुकेशन (आइटीई) के साथ करार किया। यह संस्थान झारखंड में सेंटर फॉर एक्सीलेंस व स्किल डवलपमेंट सेंटर खोलने की दिशा में काम करेगा। यूरोप इंडिया फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस रांची में स्किल डवलपमेंट सेंटर खोलेगा। इनके अलावा सीमेंस, सिसको, ऑरेकल, एचपीई आदि के साथ भी करार किया। इसमें राय यूनिवर्सिटी, साईनाथ यूनिवर्सिटी, अमेटी यूनिवर्सिटी, प्रज्ञान यूनिवर्सिटी, एटसेक यूनिवर्सिटी, अरका जैन, सरला बिड़ला तथा वाइबीएन यूनिवर्सिटी के साथ करार हुआ। राज्य सरकार पीपीपी मोड पर सभी जिलों में मेगा स्किल सेंटर भी खोलेगी। इसे लेकर भी विभिन्न संस्थानों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ।

मिली सरकारी पॉलीटेक्निक के संचालन की जिम्मेदारी :

बहरागोड़ा पॉलीटेक्निक : बालाजी एजुकेशन ट्रस्ट, भूवनेश्वर
गुमला पॉलीटेक्निक : एपीएस कॉलेज आफ इंजीनिय¨रग
मधुपुर पॉलीटेक्निक : उड़ीसा चाइल्ड वेलफेयर एंड एजुकेशन ट्रस्ट, भुवनेश्वर

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.