राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी को मेगा स्किल सम्मिट का होगा आयोजन

रांची : राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर राज्य सरकार 12 जनवरी को राजधानी रांची में मेगा स्किल सम्मिट का आयोजन कर रही है। सम्मिट का मुख्य कार्यक्रम मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के टाना भगत इंडोर स्टेडियम में होगा।

इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री रघुवर दास, बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता सुभाष घई, रेडिसन ब्लू ग्रुप दक्षिण पूर्व एशिया के प्रमुख केवी काचरू और वीएलसीसी की प्रमुख वंदना लुथरा सांकेतिक रूप से छह हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। सरकार ने 25 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है।

राज्य सरकार ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद तथा स्मृति ईरानी को भी न्योता भेजा है। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा सिंगापुर, जर्मनी, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम आदि देशों में स्किल पर काम करनेवाली संस्थाओं के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल होंगे।

यह जानकारी सोमवार को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उच्चतर शिक्षा सचिव अजय सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि राज्य भर में एक नवंबर 2017 से लेकर अब तक रोजगार के लिए कैंपस ड्राइव चलाया गया। नवंबर में शुरू हुए कैंपस ड्राइव में अब तक 21 हजार युवक-युवतियों का चयन 70 से अधिक कंपनियों ने किया है। वहीं 8 से लेकर 11 जनवरी तक मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर में कैंपस ड्राइव चलाया जा रहा है। इसमें चार हजार युवाओं का चयन किया जायेगा।

स्किल समिट को लेकर 874 युवाओं का चयन : खेलगांव परिसर में सोमवार को झारखंड स्किल समिट के लिए 874 युवाओं का चयन किया गया। कौशल विकास मिशन सोसाइटी की तरफ से 655, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 108 और दीन दयाल ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत 38 का चयन किया गया।

आरके इंटरप्राइज की तरफ से 110, रिलायंस क्रोमोटेक की तरफ से 35, विजन इंडिया की तरफ से 465, पावर सेक्टर की तरफ से 35 युवक-युवतियों को नियुक्त करने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।

12 को झारखंड स्किल पॉलिसी की भी घोषणा

सचिव के अनुसार, स्किल पॉलिसी के ड्राफ्ट में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र में निवेश करनेवाले लोगों को रियायत दर पर जमीन व आर्थिक सहायता का प्रावधान किया गया है। इससे राज्य में स्किल के क्षेत्र में इको सिस्टम स्थापित होगा तथा झारखंड स्किल हब के रूप में विकसित होगा। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को स्किल सम्मिट में जॉब फॉर फ्यूचर, उद्यमिता विकास और स्किल की संभावनाओं पर तीन गोष्ठी भी आयोजित की जायेगी।

श्री सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार के आग्रह पर स्किल सम्मिट में आइटीइ सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, क्विंसलैंड यूनिवर्सिटी, यूके स्किल्स व जर्मनी से भी विदेशी मेहमान प्रतिनिधि के रूप में यहां आ रहे हैं। उन्होंने स्किल सम्मिट में अधिक से अधिक कंपनियों से हिस्सा लेने का आग्रह किया है। मौके पर झारखंड स्टेट स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी के रविरंजन समेत अन्य लोग मौजूद थे।

बेस्ट कॉरपोरेशन और वेलस्पन इंडिया ने किया सबसे अधिक चयन

रोजगार पानेवालों में पॉलिटेक्निक, सामान्य डिग्री धारक समेत इंजीनियरिंग और अन्य तकनीकी संस्थानों से पास आउट युवा शामिल हैं। बेस्ट काॅरपोरेशन त्रिचुर की ओर से आठ सौ से अधिक युवाओं का चयन किया गया है। वहीं गुजरात की कंपनी वेलस्पन इंडिया की तरफ से 870 का चयन किया गया है।

जेवीएम ऑटो की तरफ से पांच सौ का चयन किया गया है। वहीं टाटा स्टील व रामकृष्णा फोर्जिंग की तरफ से भी बच्चों का चयन किया गया है। चयनित बच्चों का न्यूनतम मासिक पैकेज आठ हजार व अधिकतम सालाना पैकेज 6.50 लाख रुपये दिया गया है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.