लेकर आए नौकरी की आस अब लौट रहे हैं होकर निराश, रजिस्ट्रेशन के समय दी जा रही गलत जानकारी

रांची : खेल गांव में चल रहे मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में नौकरी की आश लिए पहुंच रहे छात्र निराश होकर लौट रहे हैं। बुधवार को इस मेले का तीसरा दिन था। छात्रों ने बताया कि उन्हें कहा गया था कि कंपनियां उन्हें झारखंड के ही अलग-अलग शहरों में काम देगी। लेकिन जब वे यहां पहुंचे थे ज्यादातर कंपनियां गुड़गांव, नोएडा, दिल्ली, गुजरात या अन्य राज्यों के लिए नौकरी के ऑफर दे रही हैं। वहीं सैलरी मात्र छह हजार से 12 हजार दिया जा रहा है। सरकार ने 12 जनवरी को राज्य के 25 हजार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा है जिसके तहत एक नवंबर से राज्य भर में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया है। यह आखिरी ड्राइव है।

रजिस्ट्रेशन के समय दी जा रही गलत जानकारी

महिला कॉलेज चाईबासा से प्लेसमेंट के लिए यहां आई पिंकी और पूजा ने बताया कि जो जानकारी उन्हें रजिस्ट्रेशन के दौरान दी गई थी उससे बिलकुल अलग यहां चीजें थीं। पूजा ने बताया कि उन्हें बताया गया था कि यहां हेल्थकेयर, रूरल डेवलेपमेंट, और बैंकिंग सेक्टर की ज्यादा कंपनियां आएंगी। लेकिन यहां सबसे अधिक कंपननियां मार्केटिंग सेक्टर से थी। वे झारखंड में नौकरी करना चाहती थी लेकिन एक भी कंपनी झारखंड में नौकरी देने को तैयार नहीं।

एमए के लड़के को डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी

धनबाद से नौकरी की तलाश में पहुंचे शिव शंकर ठाकुर ने बताया कि झारखंड में केवल फ्लिपकार्ट नौकरी दे रही थी वह भी डिलीवरी ब्वॉय की। उन्होंने बताया कि यहां एमए के लड़के को सात हजार की नौकरी मिल रही है। ऐेसी कई लड़कियां मिलीं जिन्होंने बताया कि उनका चयन तो हो गया है लेकिन नौकरी ज्वाइन नहीं करेंगी। उन्हें दिल्ली में एक महीने मुफ्त में ट्रेनिंग लेने के बाद सात हजार रुपए नौकरी देने की बात कही गई है।

तीसरे दिन 1758 छात्रों का चयन

प्लेसमेंट ड्राइव के तीसरे दिन कुल 22 कंपनियों ने 1758 छात्रों का चयन किया। इसमें 802 विश्वविद्यालय के छात्र और 956 कौशल विकास सेंटर से प्रशिक्षित अभ्यर्थी शामिल हैं। सबसे अधिक डीमार्क इन्फोकैड प्राइवेट लिमिटेड ने 132, बाबा कंप्यूटर्स ने 107, वाटरमेलन मैनेजमेंट सर्विस ने 111 और फर्स्ट क्राइ ने 102 छात्रों का चयन किया है। इसके अलावा एयरटेल ने 55, हिमातसिंघका पब्लिक लिमिटेड ने 43 और कैपिटल काऊ ने 31 छात्रों का चयन किया है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.