खादी बोर्ड राज्य के सभी जिलों में खोले कौशल विकास केंद्र : मेघवाल

रांची : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड को राज्य के सभी जिलों में कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण केंद्र खोलने का सुझाव दिया है। शुक्रवार को खादी बोर्ड के कार्यालय और प्रशिक्षण केंद्र के भ्रमण के दौरान उन्होंने यह सुझाव देते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस कार्य में बोर्ड को हर संभव सहयोग करेगी।

मेघवाल ने खादी बोर्ड द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की। कहा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सच्चे अनुयायी टाना भगतों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में केंद्र सरकार विशेष सहयोग करेगी। इस मौके पर बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने बोर्ड की भावी कार्य योजना से मंत्री को अवगत कराया। बताया कि ग्रामीण कारीगरों द्वारा निर्मित वस्तुओं को बाजार उपलब्ध कराना और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कुटीर एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड प्रयासरत है। वित्त राज्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और चरखा चलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार, रांची नगर निगम के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.