नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के तहत कार्यशाला

नंगल (पंजाब) : नंगल में नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘कौशल विकास प्रशिक्षण योजना’ के तहत तीन दिवस कार्यशाला का बुधवार को समापन हो गया। भारत सरकार के कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत विद्युत मंत्रालय के अन्तर्गत नंगल में चल रहे नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में तीन दिवसीय मॉडलिंग आफ हाइड्रो पावर प्लांट यूजींग मैटलैब सिमुलेसन सॉफ्टवेर कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

इस कार्यशाला का उद‌्घाटन संस्थान के निदेशक जीबी हर्षे ने किया तथा उक्त कार्यक्रम का संचालन संस्थान के सहायक निदेशक मोतीलाल सेनापति द्वारा किया गया।

इस मौके पर जानकारी देते संस्थान के निदेशक जीबी हर्षे सहायक निदेशकों मोतीलाल सेनापति सौरभ महाजन ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों में कार्य कुशलता को बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में आईईटी भद्दल कॉलेज, बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज के आलवा अन्य संस्थानों से आए प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर संस्थान के सभी अधिकारी स्टाफ के अन्य कर्मी भी मौजूद थे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.