पंजाब शिक्षा की साइंस विषय को प्राइवेट संस्थाओं की ओर से पढ़ाने की मंशा

कपूरथला : साइंस जैसे रोमांचक विषय सरकारी स्कूलों से छीन कर और इस विषय को निजी संस्थाओं को देने की नीति के साथ सरकार का शिक्षा के निजीकरण प्रति रूझान सामने आ गया है। सरकार की इस गहरी साजिश को डीटीएफ कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह बात डीटीएफ पंजाब की एडहाक कमेटी के कन्वीनर कर्म सिंह ने बुधवार को आयोजित बैठक में कहे। जत्थेबंदी के सीनियर सदस्य सुखदेव व अश्वनी टिब्बा ने कहा कि राजाशाही सरकार का असल चेहरा सबके सामने आ गया है।

सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत चन्नी का साइंस विषय को प्राइवेट संस्थाओं की ओर से पढ़ाने का बयान सिद्ध करता है कि सकरार अपनी जिम्मेदारी से पीछा छुड़ा रही है। जत्थेबंदी के सदस्य अवतार सिंह, मलकीत सिंह, बलविंदर सिंह ने कहा कि सरकारी अध्यापक बहुत ही मुश्किल टेस्ट पास करके व मेरिट के आधार पर चुने जाते है। उनकी काबलियत पर शक करना व प्राइवेट संस्थाओं के भरोसे रहना निजी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए है। जत्थेबंदी के सदस्य तजिंदर सिंह, एसपी सिंह, नरिंदर औजला ने कहा कि सरकारी स्कूलों को निजी हाथों में सौंपने की जगह प्राइवेट संस्थाओं का भी सरकारीकरण होना चाहिए।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.